शिवहर 22 फरवरी – शिवहर बिहार विधानसभा का चुनाव- 2025 की अक्टूबर- नवंबर माह में संभावित है ,जिसके कारण चुनावी वर्ष 2025 का शंखनाद तो अभी नहीं हुआ है लेकिन इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं ।खासकर संभावित उम्मीदवारों ने पटना से लेकर दिल्ली तक का दौरा शुरू कर दिया है।
सुत्रो की मानें तो विपक्षी गठबंधन में भी संभावना तलाश रहे हैं प्रत्याशी। पूरे 5 साल तक पार्टी के अंदर जमीन तैयार करने वाले नेता भी टिकट को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। बस ,किसी तरह किसी भी राष्ट्रीय पार्टी एवं क्षेत्रीय पार्टी से टिकट मिल जाए। पार्टी के अंदर रहते हुए भी विभिन्न दलों के यहां टिकट को लेकर साम -दाम का दांव अपना रहे हैं
शहर से लेकर गांव तक भाजपा, राजद ,जदयू , कांग्रेस,लोजपा (रा )जन सुराज, हम सेकुलर सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2025 में विधायक बनने की तैयारी में लग गए हैं।हालांकि राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ भी कहना संभव नहीं होता, केवल आकलन किया जा सकता है।
विधायकों की सूची में मौजूदा विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, पूर्व विधायक भाजपा नेता ठाकुर रत्नाकर राणा,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के पौत्र व पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के पुत्र राजद नेता नवनीत कुमार झा, पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के पुत्र भाजपा नेता राकेश कुमार झा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नूरी बेगम,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, जिला परिषद चेयरमैन व राजद नेता विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, पूर्व लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशी राजद नेता अंगेश कुमार सिंह “अंगराज” ,भाजपा नेत्री डॉक्टर नूतन माला सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
भाजपा जिला महामंत्री राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी, लोजपा (रा) जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, राजद नेता व शिवहर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि छोटू कुमार साह, जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य गिरीश नन्दन सिंह “प्रशांत”, संस्थापक सदस्य जन सुराज अंशुमान नन्दन सिंह, जन सुराज संस्थापक सदस्य नीरज सिंह उद्योगपति, युवा समाजसेवी अनीश झा, पूर्व सांसद दिवंगत अनवारूल हक के पुत्र मोहम्मद आजम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह, जन सुराज से मनोरमा त्रिवेदी ,सुधीर कुमार गुप्ता,हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के रितेश कुमार उर्फ आशुतोष राणा, सामाजिक कार्यकर्ता व संपूर्ण वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष डॉ राम आधार साह, युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश सिंह चौहान, सहित कई अन्य नामों की चर्चा जोरों पर है।
हालांकि एनडीए एवं यूपीए गठबंधन में सेंधमारी कर रहे जन सुराज पार्टी को नजर अंदाज करना महंगा पड़ेगा। वही कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ने के मूड में है। यह भी जानकारी मिली है कि जनसुराज पार्टी से अकेले 10 उम्मीदवारों ने विधायक के लिए प्रक्रिया पूरी की है। अब देखना है कि शिवहर में दो ईवीएम लगेगी या तीन ईवीएम।