गुरुग्राम, 23 फरवरी।निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के
निर्देशानुसार पोलिंग पार्टियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया रविवार को संपन्न हुई। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में इस प्रक्रिया के दौरान गुरुग्राम नगर निगम के जनरल ऑब्जर्वर शेखर विद्यार्थी व मानेसर नगर निगम के जनरल ऑब्जर्वर मनीराम शर्मा (वीसी से कनेक्ट रहे), जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार, एडीसी हितेश कुमार मीणा, नगर पालिका फर्रुखनगर, नगर परिषद सोहना व पटौदी जाटौली मंडी के जनरल ऑब्जर्वर सुरेंद्र सिंह व सभी निकाय के आरओ व एआरओ भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 2 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव के लिए गुरुग्राम में 905, नगर निगम मानेसर में 96, नगर पालिका फर्रुखनगर में 16, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में 45 व नगर परिषद सोहना में कुल 47 पोलिंग स्टेशन स्थापित होंगे। आज की गई रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत सभी 1109 पोलिंग पार्टियों के निकाय क्षेत्र चिन्हित कर लिए गए हैं। इसमें 1109 पोलिंग पार्टी के अतिरिक्त 30 प्रतिशत पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के जरिये रेंडमाइजेशन की गई है।
सभी पोलिंग पार्टियों को संबंधित निकाय क्षेत्र में 25 फरवरी को चुनावी ड्यूटी से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार तीसरे चरण का रेंडमाइजेशन प्रक्रिया 28 फरवरी को की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन को सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है जो चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी हुई है।