गुरुग्राम : 23 फरवरी -दिनांक 16/17.02.2025 की रात को पुलिस चौकी एसपीआर, गुरुग्राम में एक सूचना गांव बेगमपुर खटोला जाने वाले रोड पर कंपनी के पीछे सुनसान जगह पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा एफएसएल, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वाड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया तथा शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। सीसीटीवी फुटेज सहित विभिन्न जानकारी एकत्रित करके पुलिस टीम द्वारा मृतक की पहचान के लिए किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप मृतक की पहचान प्रणव कुमार उम्र-21 वर्ष निवासी भहरी बाधनाह जिला मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई।
▪️दिनांक 19.02.2025 को मृतक के पिता ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका बेटा प्रणव कुमार गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी करता था। इसका लड़का अपने दो अन्य साथियों के साथ किराए पर रहता था। दिनांक 15.02.2025 को इसके लड़के ने फोन पर इसको बताया था कि इसके रूममेट खर्चे के पैसे के बंटवारे को लेकर इसे झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद दिनांक 17.02.2025 को पुलिस ने इसको सूचना दी की इसके लड़के का शव सुनसान जगह पर मिला है। इसके लड़के की उसके रूममेट व मकान मालिक ने षड्यंत्र के तहत हत्या की है। प्राप्त शिकायत पर थाना बादशाहपुर गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️ अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम व पुलिस चौकी एसपीआर, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 04 आरोपियों को कल दिनांक 22.02.2025 को बहरामपुर रोड से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहित निवासी गांव खांडसा, गुरुग्राम, सतीश निवासी गांव रहई जिला संभल (उत्तर-प्रदेश), विजय कुमार निवासी गांव सहसपुर जिला प्रतापगढ़ (उत्तर-प्रदेश) व बृजेश कुमार निवासी गांव कटसारी जिला सुल्तानपुर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
▪️ पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि प्रणव कुमार (मृतक) उपरोक्त आरोपी रोहित के मकान में किराए पर रहता था। दिनांक 16/17.02.2025 की रात को रोहित ने देखा कि प्रणव कमरे में सो रहा था तथा बाहर से ताला लगा हुआ था इसको लगा कि प्रणव शराब के नशे में सो रहा है। इसके बाद इसने ताला तोड़कर अंदर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। इसने मृतक प्रणव कुमार की ID नहीं ले रखी थी, इस बात को लेकर इसके मन में भय था कि पुलिस इससे पूछताछ करेगी। इस कारण इसने किराए पर रह रहे उपरोक्त तीनों आरोपियों के साथ मिलकर अपनी गाड़ी में प्रणव के शव को डालकर सुनसान जगह पर फेंक दिया।
▪️उपरोक्त अभियोग में हत्या करने वाले आरोपियों के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी एकत्रित की जा रही है, जिन्हें जल्दी ही काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।