
‘गुंडागर्दी को खत्म कर विकास की ओर बढ़े मानेसर’
गुरुग्राम, 24 फरवरी 2025 – मानेसर नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव के समर्थन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कांकरौला में आयोजित जनसभा ने चुनावी माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष में कर दिया है। मुख्यमंत्री ने जनसभा में सरपंच सुंदर लाल का हाथ पकड़कर जनता को विकास का भरोसा दिलाया और उनके कार्यों की सराहना करते हुए भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
सरपंच सुंदर लाल की मेहनत को पार्टी ने दिया सम्मान
भाजपा ने मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव को जमीनी सर्वे के आधार पर टिकट दिया। पिछले पांच वर्षों से संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे सुंदर लाल ने अपने क्षेत्र में युवाओं के लिए खेल आयोजन, शिक्षा में सुधार, निजी कंपनियों की मदद से सुविधाएं उपलब्ध कराना, शहीदों को सम्मान देना और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करना जैसी कई पहल की हैं।
जनसभा में सीएम का संदेश – ‘गुंडागर्दी को खत्म कर विकास की ओर बढ़े मानेसर’
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा –
“मानेसर को अपराध मुक्त और विकसित बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल यादव को विजयी बनाएं। उनके नेतृत्व में मानेसर सचमुच ‘सुंदर’ बनेगा।”
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री की इस बात पर जनता ने जोरदार तालियों से समर्थन दिया, जिससे साफ हो गया कि मानेसर के लोग भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में हैं।
सुंदर लाल यादव का चुनावी संदेश – ‘जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य’
सरपंच सुंदर लाल यादव ने अपने प्रचार के दौरान जनता से जनसेवा के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा –
“मैंने पहले भी जनता की सेवा की है और मेयर बनने के बाद इस सेवा को और कई गुना बढ़ाऊंगा। मानेसर की समस्याओं का स्वयं सर्वे कर समाधान करूंगा।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि मेयर पद संभालते ही लंबित समस्याओं का हल निकालने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी।
चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में
मुख्यमंत्री की इस जनसभा के बाद जनता का रुख साफ दिख रहा है। हर गांव और सोसाइटी में लोग खुलकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नजर आ रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मानेसर में भाजपा की जीत अब महज औपचारिकता रह गई है।
अब देखना यह होगा कि 2 मार्च को मानेसर की जनता अपने वोट से किसे विजयी बनाती है, लेकिन फिलहाल चुनावी हवा भाजपा के पक्ष में बहती नजर आ रही है।