
ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ जय कृष्ण आभीर
– कृषि उत्पादकता और पर्यावरण सुधार में महती भूमिका निभाएगी वाटरशेड जल यात्रा : डॉ जय कृष्ण आभीर
गुरुग्राम, 24 फरवरी।
जिला के किसानों को जल एवं भूमि संरक्षण के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से सोमवार को पटौदी ब्लॉक के गांव इंछापुरी में ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ जय कृष्ण आभीर द्वारा वाटरशेड जल यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगनिवास भी मौजूद रहे।
यह यात्रा “समुदाय संचालित दृष्टिकोण” को पाने में मदद करेगी
डॉ जय कृष्ण आभीर ने इस दौरान उपस्थित किसानों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वाटरशेड के महत्त्व के बारे में उन्हें जागरूक किया। उन्होंने जल व मिट्टी संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि यह यात्रा “समुदाय संचालित दृष्टिकोण” को पाने में मदद करेगी, क्षेत्र स्तर पर कार्यान्वयन तंत्र को सक्रिय करेगी और कृषि उत्पादकता, आजीविका और पर्यावरण में सुधार के लिए प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालेगी। डॉ आभीर ने इस दौरान उपस्थितजन को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी भी दी। इस अवसर पर उन्होंने सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा जल व मिट्टी संरक्षण के कार्यों का शिलान्यास व शुभारंभ भी किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगनिवास ने अपने संबोधन में जल संरक्षण की महत्ता व जल संरक्षण उपायों पर विस्तृत चर्चा की तथा इस यात्रा में सभी से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया। इस दौरान तकनीकी सहायक डॉ डीके वर्मा ने वाटरशेड स्कीम के बारे व मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ उमेश यादव ने कार्यक्रम में जल व मृदा संरक्षण के लिए बनाई जाने वाली संरचनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम मे सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी गगनदीप, विषय विशेषज्ञ डॉ० भागेंद्र सिंह, वाटरशेड के तकनीकी विशेषज्ञ वामीक अली, कृषि विकास अधिकारी संदीप यादव एवं अशोक सिवाच,
इंछापुरी के सरपंच राकेश, सरपंच अजित सिंह अन्य कृषि अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।