मानवता की सेवा के लिए सबसे बड़ा दान है।
भिवानी, 25 फरवरी:
भिवानी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर वंशिका फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 31 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने शिरकत की, जिन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर समाज व मानवता की सेवा के लिए सबसे बड़ा दान है। यह ना केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में सहायक होता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं, सर्जरी, एनीमिया, थैलेसीमिया, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान शिविर ऐसे मरीजों के लिए जीवनदान साबित होते हैं। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
इस मौके पर शिविर के आयोजक व वंशिका फाउंडेशन के अध्यक्ष रक्तवीर मनीष वर्मा व आरती सोनी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा परोपकार है। यह एक ऐसा दान है जो किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर समाज में मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग रक्तदान से डरते हैं या इसके प्रति जागरूक नहीं होते। ऐसे शिविर नए रक्तदाताओं को जागरूक करने और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करने में भी मददगार होते हैं।
इस शिविर में अमित डालमिया, गोपाल शर्मा, मनोज, मास्टर रमेश, मास्टर अनिल, भूपेन्द्र, सुभाष, जितेन्द्र सहित अन्य रक्तदाताओं ने नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान किया।
इस अवसर पर डा. मोनिका सांगवान, डा. मनीषा रोहिला, नर्सिंग अधिकारी सुभाष देवी, स्टाफ नर्स सुमन, गुंजन, लेब टेक्नीशियन अमित कुमार, प्रकाश चंद, वरिष्ठ रक्तदाता नरेंद्र शर्मा, मोहिन खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।