
नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत तय, विरोधी पार्टियां मैदान छोड़कर भागी – अनिल विज
चंडीगढ़, 26 फरवरी 2025: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि प्रदेश की जनता ने नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिताने का मन बना लिया है, ताकि बिना किसी बाधा के विकास कार्य किए जा सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित सभी राष्ट्रीय और प्रादेशिक पार्टियां भाजपा की लोकप्रियता से घबराकर चुनावी मैदान से भाग चुकी हैं।
“भाजपा की लोकप्रियता से घबराई विपक्षी पार्टियां”
चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भाजपा के सामने पूरी तरह कमजोर पड़ चुके हैं। उन्होंने कहा,
“नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस और अन्य राष्ट्रीय पार्टियां अपनी हार से पहले ही डरकर मैदान छोड़ चुकी हैं। भाजपा की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि ये पार्टियां अपने चुनाव निशान पर उम्मीदवार तक नहीं उतार सकीं।”
“आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी बुझे हुए चिराग हैं”
दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थिति अब बेहद कमजोर हो चुकी है। उन्होंने कहा,
“आम आदमी पार्टी अब खत्म हो चुकी है। इनके दीए में तेल खत्म हो चुका है और अब ये बुझे हुए चिराग हैं। अब ये बिना मतलब के मुद्दे उठाकर खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ फड़फड़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता इन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।
“1984 दंगों को राजीव गांधी ने दी थी मान्यता”
विज ने 1984 सिख विरोधी दंगों पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दंगों को यह कहकर सही ठहराने की कोशिश की थी कि “जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है”। विज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार में सिख नरसंहार के दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा मिलने पर कहा,
“यह तो ठीक है कि सज्जन कुमार को सजा मिली, लेकिन जो कत्लेआम हुआ था, उसकी सजा फांसी से कम नहीं होनी चाहिए। परंतु यह माननीय न्यायालय का फैसला है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।”
“हरियाणा में भाजपा की लहर, नगर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत तय”
विज ने कहा कि हरियाणा के लोग भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा,
“केंद्र में भाजपा की सरकार है, राज्य में भाजपा की सरकार है और अब जनता नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा को जिताने जा रही है, ताकि बिना रोक-टोक के विकास जारी रह सके।
हरियाणा के नगर निकाय चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है, जबकि विपक्षी पार्टियों की स्थिति कमजोर बताई जा रही है। अनिल विज के अनुसार, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल भाजपा के बढ़ते प्रभाव से डरकर मुकाबले से पीछे हट चुके हैं। वहीं, 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुद्दे को उठाकर उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। अब देखना होगा कि जनता इन चुनावों में किसे समर्थन देती है।