
सामान्य पर्यवेक्षक ने जिला में बनाए गए बूथ, प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम व सुरक्षा इंतजामों को परखा
गुरुग्राम 1 मार्च 2025
जिला के पांच निकाय क्षेत्रों में रविवार 2 मार्च को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जनरल ऑब्जर्वर शेखर विद्यार्थी, श्री मणिराम शर्मा व सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में अंतिम दौर का निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया। संबंधित ने अपने अपने अधीन निकाय क्षेत्र में की जा रही तैयारियां बारीकि से परखी। निरीक्षण दौरे में पोलिंग बूथ, पोलिंग पार्टियों के दिए गए अंतिम दौर के प्रशिक्षण सहित ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम व सुरक्षा इंतजामों का मूल्यांकन कर जरूरी-दिशा निर्देश दिए।
वार्ड 22 व 25 के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा
गुरुग्राम नगर निगम के जनरल ऑब्जर्वर शेखर विद्यार्थी ने वार्ड 22 व 25 के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा किया। निजी स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों की सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था के अलावा मतदाताओं के बैठने के लिए बनाए गए आराम कक्ष और अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान गुरुग्राम नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी श्री हितेश कुमार उनके साथ मौजूद रहे। इसी तरह अन्य निकाय क्षेत्र में भी संबंधित ऑब्जर्वर ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
पोलिंग पार्टी, स्ट्रांग रूम व काउंटिंग सेंटर तैयार किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1109 बूथ बनाए गए हैं। इसमें सोहना में 21 वार्ड के लिए 47 बूथ, गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्ड के लिए 905 बूथ, मानेसर नगर निगम के 20 वार्ड के लिए 96 बूथ, पटौदी में 22 वार्ड के लिए 45 बूथ, फर्रुखनगर में 16 वार्ड के लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए संबंधित निकाय क्षेत्र में ही पोलिंग पार्टी, स्ट्रांग रूम व काउंटिंग सेंटर तैयार किए गए हैं। जिला स्तर पर की गई चुनाव तैयारियों से ऑब्जर्वर ने संतुष्टि जाहिर करते हुए सफलतापूर्वक चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए पूरे इंतजाम की सराहना की। साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित करें कि चुनाव से जुड़ा कोई भी कर्मचारी व अधिकारी किसी भी स्तर पर असमंजस की स्थिति में न रहे।