
सॉरी जीजू होली में’ हुआ वायरल
मुखर्जी ने भोजपुरी सिने वर्ल्ड में आते ही तहलका मचा दिया
मुंबई, 05 मार्च: बंगाली बाला और क्यूट अदाकारा दिया मुखर्जी ने भोजपुरी सिने वर्ल्ड में आते ही तहलका मचा दिया है। अपनी क्यूट स्माइल और एक्सप्रेशन से उन्होंने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। वहीं, सिंगर खुशी कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज में भोजपुरी गाने गाकर सबका दिल जीत रही हैं। ऐसे में इन दोनों की शानदार जोड़ी में फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का नया होली गीत ‘सॉरी जीजू होली में’ तेजी से वायरल हो रहा है। यह गाना जीजा-साली की होली की मस्ती पर आधारित है और इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
पिंक साड़ी और व्हाइट ब्लाउज पहने बेहद खूबसूरत
इस होली गीत के वीडियो में दिया मुखर्जी पिंक साड़ी और व्हाइट ब्लाउज पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने में उनके जीजा उनसे होली खेलने की इच्छा जताते हैं, जिस पर वह चुटीले अंदाज में कहती हैं:
‘गली नाही दाल फिलहाल मीठा बोली में, कके मैरेज घरे अइनी डोली में, सॉरी जीजू खाली नाही साली असो होली में…’
इस गाने को लेकर दिया मुखर्जी ने कहा, “इस साल का मेरा होली वेरी बेस्ट होने वाला है, क्योंकि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से मेरे बेहतरीन होली सांग रिलीज हो रहे हैं, जिन्हें दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। मेरा गाना ‘सॉरी जीजू होली में’ बेहद मजेदार है और इसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद देती हूँ।
होली गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस होली गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशी कक्कड़ ने इसे अपनी आवाज दी है, जबकि एक्ट्रेस दिया मुखर्जी ने अपने शानदार अभिनय से इसे और खास बना दिया है। इस गाने के गीतकार शुभदयाल सोहरा हैं, और संगीतकार विकाश यादव ने इसे संगीतबद्ध किया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय और रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता, और डीआई रोहित सिंह हैं। प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने संभाली है। इस गाने के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित हैं।