
गुरुग्राम, 07 मार्च
गुरुग्राम जिला के पांचों निकाय क्षेत्रों में मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में मतगणना कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न किया गया।
पांचों निकाय क्षेत्रों के लिए मतगणना कर्मियों का चयन कर लिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने रेंडमाइजेशन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस पहली रेंडमाइजेशन के तहत जिला के पांचों निकाय क्षेत्रों के लिए मतगणना कर्मियों का चयन कर लिया गया है। जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 मार्च को सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत उसी दिन उन्हें रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण के तहत निकाय क्षेत्र अलॉट किए जाएंगे।
ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। इसके तहत रेंडमाइजेशन के अंतिम व तीसरे चरण के तहत 12 मार्च को मतगणना से पूर्व कॉउंटिंग टेबल अलॉट किए जाएंगे, ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी निकाय क्षेत्रों में मतगणना का कार्य संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चिन्हित स्थान पर कराया जाएगा।
इस अवसर पर गुरुग्राम नगर निगम के आरओ एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा, नगर पालिका फरुखनगर के आरओ एवं जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, सोहना के आरओ व एसडीएम संजीव कुमार, पटौदी के आरओ व एसडीएम दिनेश लुहाच सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।