
आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 11 मार्च 2025:
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर युवती की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी मिंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती पर हमला कर उसे मरा समझकर छोड़ दिया था, लेकिन वह जीवित बच गई।
कैसे हुआ हमला?
पुलिस को 3 मार्च 2025 को सूचना मिली कि गांव कासन की पहाड़ियों में एक लड़की घायल अवस्था में पड़ी है। पुलिस की ERV टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटों के कारण युवती बयान देने की स्थिति में नहीं थी।
युवती ने दी आपबीती
अगले दिन, 4 मार्च 2025 को युवती ने होश में आने के बाद पुलिस को अपनी आपबीती बताई। उसने बताया कि वह गांव भाँगरौला में किराए के मकान में रहती है और सेक्टर-8 आईएमटी मानेसर की एक कंपनी में काम करती है।
उसकी मिंटू नाम के युवक से दोस्ती थी। 2 मार्च को वह अपनी सहेली और मिंटू के साथ कासन स्थित पूर्वा बाबा मंदिर घूमने गई थी। वहां से मिंटू उसे पहाड़ियों की ओर ले गया और शादी का प्रस्ताव रखा। जब युवती ने शादी से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर मिंटू ने उसे नीचे गिरा लिया, लात-घूंसों से मारा और पत्थर से उसके सिर व चेहरे पर वार कर दिए।
इसके बाद, आरोपी ने युवती को मरा समझकर वहीं छोड़ दिया और फरार हो गया। युवती पूरी रात पहाड़ियों में घायल पड़ी रही, अगले दिन पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी बिहार से गिरफ्तार
पुलिस टीम ने 10 मार्च 2025 को औरंगाबाद (बिहार) से आरोपी मिंटू कुमार (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। वह गया जिले के अंती गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में मिंटू ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
(रिपोर्ट: क्राइम ब्यूरो, गुरुग्राम)