
भोजपुरी गीत और होली के जोगीरा के बीच दर्शकों ने जमकर फूलों की होली खेली
गुरुग्राम। प्रवासी एकता मंच की ओर से सेक्टर 4 हुडा जिमखाना क्लब में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भोजपुरी कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कर रहे थे। वहीं समारोह का उद्घाटन वार्ड नंबर 32 से भाजपा के नव निर्वाचित पार्षद विजय परमार एवं जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में तमाम पूर्वांचल संस्थाओं एवं छठ पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्वांचल समाज के बच्चों को वे अपने स्कूल के एडमिशन व स्कूल फीस में विशेष छूट
समारोह को संबोधित करते हुए सत्येंद्र सिंह ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारा एवं पूर्वांचल की संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर राज रानी एवं डॉ इंद्रजीत यादव समेत सभी नव निर्वाचित पार्षदों को जीत की हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जताई कि अब क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा।
सत्येंद्र सिंह की अपील पर जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रवासी एवं पूर्वांचल समाज के बच्चों को वे अपने स्कूल के एडमिशन व स्कूल फीस में विशेष छूट देंगे।
इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से समां बांध दिया। जिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी उनमें प्रमुख हैं – रत्नेश तिवारी, सुष्मिता पांडे, प्रीति प्रकाश, किरण कश्यप, साथी उमेश, चंदन त्रिवेदी और राजू राज। इन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत फगुआ, भोजपुरी गीत और होली के जोगीरा के बीच दर्शकों ने जमकर फूलों की होली खेली और उत्साह का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें राजपूत एकता फाउंडेशन, न्यू जन कल्याण संघ देवीलाल नगर, जन सेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच, यंग स्टार सेवा समिति, ब्राह्मण महासभा, पूर्वांचल जनकल्याण संघ गुरुग्राम, पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज, निराला युवा मंच, राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन, आदर्श जन सेवा समिति राजीव नगर, दुर्गा पूजा समिति सरहोल, छठ पूजा कमेटी मानेसर, छठ पूजा समिति खेड़की माजरा, छठ पूजा समिति मारुति कुंज, छठ पूजा समिति रेयान एनक्लेव, छठ पूजा समिति सूरत नगर शामिल हैं।
इस भव्य आयोजन ने एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया, साथ ही पूर्वांचल की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।