
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अनिल विज के बीच उम्र को लेकर हुई नोकझोंक
चंडीगढ़, 19 मार्च 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस तो अब उजड़ा हुआ गुलशन है और कब कौन सा पेड़ गिर जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।’’ इसके साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘इस बार विपक्ष बिल्कुल तैयारी करके नहीं आया है, उनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं, वे केवल रीडर बन के आए हैं।’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष को यह भी नहीं पता कि वे क्या पूछ रहे हैं और उन्हें क्या पूछना चाहिए।
विज ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष की तैयारी पर सवाल उठाए और कहा कि विपक्ष का रुख इस बार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
2008 भर्ती मामले पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस सरकार के दौरान हुई 2008 की भर्ती के मुद्दे पर अनिल विज ने कहा कि ‘‘यह मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे बार-बार उठाया जाएगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस के शासन में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।’’ इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोर्ट के फैसले को पढ़कर बताया है कि कोर्ट ने इस मामले में चिंता व्यक्त की है और कमेटी भी बनाई गई है। यह मामला अभी भी चर्चा में रहेगा और कांग्रेस की नीतियों को जनता के सामने लाया जाएगा।
विपक्ष को गलत जानकारी देने का आरोप
विज ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ‘‘हुड्डा साहब वकील होने के बावजूद उन्हें यह नहीं पता कि एक पेंडिंग केस का मामला क्यों नहीं उठाया जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘अगर केस का फैसला हो चुका है, तो उसे उठाया जा सकता है, लेकिन विपक्ष इस तथ्य को नकार रहा है।’’
उम्र पर हुड्डा साहब से बहस
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अनिल विज के बीच उम्र को लेकर हुई नोकझोंक पर प्रतिक्रिया देते हुए, विज ने कहा कि ‘‘हुड्डा साहब रोज मेरी उम्र के बारे में सवाल उठाते हैं, तो मैंने सोचा आज उनका जवाब दे ही दूं। मैंने उन्हें बताया कि उम्र केवल जन्मतिथि से नहीं मापी जाती है। मैंने 45 साल के युवक के साथ दौड़ लगाई, और महसूस किया कि मेरे अंदर उससे ज्यादा हौंसला है, इसलिए मेरी उम्र 45 साल है।’’
किसान हितों को लेकर बयान
विज ने किसानों के बारे में कहा कि ‘‘हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज और उनकी उपज बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हवाला देते हुए बताया कि ‘‘किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलते हैं, जिससे उन्हें सहूलियत मिलती है।’’
कालोनियों के रेगुलराइजेशन पर विपक्ष के आरोप
कालोनियों के नियमितकरण के संबंध में विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि ‘‘विपक्ष तर्कहीन आरोप लगा रहा है, क्योंकि वे इस बार तैयारी के साथ नहीं आए हैं। ये सभी कालोनियां कांग्रेस के कार्यकाल में बनी थीं, और हमारी सरकार ने इन क्षेत्रों में विकास पहुंचाने के लिए निर्णय लिया है।’’
विज ने साफ तौर पर विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दों को कमजोर और बिना तैयारी के करार दिया, और सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों को किसानों और आम नागरिकों के लिए लाभकारी बताया।