युवक को बेहोश करके उसके हाथ काटकर दिया गया था हत्या करने की वारदात को अंजाम।
गुरुग्राम : 19 मार्च 2025 ,
पुलिस थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 04.10.2024 को इसके पास एक कॉल आया तथा इसके बेटे अतुल निवासी खेड़ला, गुरुग्राम उम्र 24 वर्ष के बारे पूछा, उसके बाद गांव के ही दो लड़के इसके लड़के अतुल को बाईक पर बैठाकर ले गए तथा इसका लड़का अभी तक घर वापस नहीं आया। प्राप्त शिकायत पर थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
जिसके दोनों हाथ कटे हुए थे,
▪️उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के बेटे की तलाश के दौरान दिनांक 06.10.2024 को पुलिस थाना सदर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना गांव खेड़ला, सोहना (गुरुग्राम) के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़े होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना सदर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था जिसके दोनों हाथ कटे हुए थे। शव की पहचान अतुल (उम्र 24 वर्ष) निवासी गांव खेड़ला, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा सीन-ऑफ-क्राईम, फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया तथा उपरोक्त अभियोग में हत्या से संबंधित धाराओं को ईजाद (जोड़ा) किया गया।
गांव खेड़ला, गुरुग्राम से काबू किया।
▪️उप-निरीक्षक सत्य-प्रकाश, इंचार्ज अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को दिनांक 07.10.2024 को नारनौल से काबू किया था। आरोपियों की पहचान देवेंद्र उर्फ डेविड (उम्र 21 वर्ष), सागर उर्फ सौरभ (उम्र 19 वर्ष) व अंकित उर्फ भब्बड (उम्र 20 वर्ष) सभी निवासी गांव खेड़ला, गुरुग्राम के रूप में हुई थी।
▪️ अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी को दिनांक 18.03.2025 को गांव खेड़ला, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान यस निवासी गांव खेड़ला, गुरुग्राम के रूप में हुई है।
शराब पीने की कहकर अतुल को उसके घर से बुलाकर गांव खेड़ला के पास पहाड़ियों में ले गया
▪️पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि वर्ष-2022 में उपरोक्त अभियोग में आरोपी युवक देवेन्द्र उर्फ डेविड ने बदनीयती रखते हुए उपरोक्त अभियोग में मृतक अतुल के घर जाकर अतुल की सोई हुई पत्नी की चद्दर हटाने पर मृतक अतुल द्वारा आरोपी देवेन्द्र उक्त पर कुल्हाड़ी से वार करके घायल करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी देवेन्द्र उर्फ डेविड ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अतुल से बदला लेने की योजना बनाई और योजनानुसार दिनांक 04.10.2024 को उपरोक्त आरोपी सागर शराब पीने की कहकर अतुल को उसके घर से बुलाकर गांव खेड़ला के पास पहाड़ियों में ले गया, जहां योजना के अनुसार उपरोक्त आरोपी देवेन्द्र उर्फ डेविड, आरोपी अंकित तथा इनके अन्य साथी मौजूद थे। इसके बाद आरोपियों ने अतुल को बेहोशी का इंजेक्शन दिया तथा प्लासी (हथियार) से आरोपी देवेन्द्र ने अतुल के दोनों हाथ काट दिए, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी।
▪️ आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी यश पर छीना झपटी करने के संबंध में एक अभियोग थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।