किसान वसंत महोत्सव में जुटे हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से आर्गेनिक खेती करने वाले किसान
आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान युवा क्लब ने किया ऐप लांच
रासायन के जहर के कारण बढ़ती जा रही है कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां : विनीत पिलानिया
भिवानी, 24 मार्च : पहले के समय में जब लोग जैविक खेती करते थे तो लोगों का स्वास्थ्य आज के मुकाबले बेहतर था, लेकिन जब से फसलों में रासायन के जहर की मात्रा बढ़ने लगी है, तभी अनेक बीमारियां घर करने लगी हैं, और आज हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि छोटे-छोटे बच्चों को भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। इसके लिए जरूरी है कि रसायन के जहर को ना कहते हुए आर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाए।
ऐसे में अब लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ आर्गेनिक खेती को बढ़ाने व किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से किसान युवा क्लब (केवाईसी) ने बड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में भिवानी में किसान युवा क्लब द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर केवाईसी ऐप को लांच किया गया, जिसके माध्यम से आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को बढ़ावा मिलेगा।
किसान युवा क्लब द्वारा स्थानीय भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित मेला ग्राऊंड में राष्ट्रीय स्तरीय किसान वसंत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीश्री 1008 जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी विकास दास महाराज ने शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में ना केवल हरियाणा, बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आर्गेनिक खेती करने वाले हजारों किसान एकत्रित हुए और आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने बारे लोगों से आह्वान किया।
वहीं कार्यक्रम में आधुनिक कृषि यंत्रों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा कार्यक्रम में गायक अमित सैनी रोहतकिया, अजय हुड्डा, हरियाणवी कलाकार सोनिका सिंह, हरियाणवी गायिका राकेश श्योराण भी पहुंचे और हरियाणवी संस्कृति एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, सुधीर तंवर और विनीत पिलानिया ने कहा कि किसान वसंत महोत्सव का उद्देश्य आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को एकजुट कर अन्य किसानों को भी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में किसान युवा क्लब द्वारा एक ऐप का लांच किया गया है, जो जल्द ही एंड्रायड और आईओएस पर उपलब्ध होगी।
राकेश बेनिवाल ने कहा कि यह ऐप आर्गेनिक खेती करने वाले किसान और उपभोक्ताओं को आपस में जोड़ने का कार्य करेगी। जिससे एक तरफ जहां आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को रासायन युक्त खाद्य पदार्थ से मुक्ति मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से किसानों के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और नागरिकों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।
बेनिवाल ने बताया कि पहले चरण के तहत 1700 किसान उनसे जुड़ चुके हैं, जिन्होंने आर्गेनिक खेती के माध्यम से गेहूं की फसल उगाई और उन किसानों को दोगुना से भी अधिक भाव फसल निकलने से पहले ही मिल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अगले चरण में ज्वार और बाजरे की बुवाई के दौरान भी वे किसानों को जैविक खेती के माध्यम से बुवाई करने के लिए प्रेरित करेंगे।
रासायन के जहर युक्त खाद्य पदार्थ खाने से आज निरंतर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। आंकड़ों के अनुसार आज रोजाना कैंसर के लगभग तीन मरीज सामने आ रहे हैं, और कैंसर ट्रेन के नाम से एक ट्रेन भी चल रही है।
ऐसे में जैविक खेती आज समय की मांग बन गई है। बेनिवाल ने कहा कि जब अधिक से अधिक लोग जैविक खेती की तरफ बढ़ेंगे, तो बीमारियां कम होंगी और लोगों को अपने स्वास्थ्य पर कम खर्च करना पड़ेगा। इस बचत को लोग अपने बच्चों की बेहतरीन शिक्षा पर खर्च कर पाएंगे।
केवाईसी संस्थापक सुधीर तंवर ने कहा कि जब उनकी बेटी एक साल की थी, तो उसे कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गई थी और वे 15 वर्षों से उसका इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में वे अन्य लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए तथा आर्गेनिक खेती के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए केवाईसी से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि आर्गेनिक खेती को लेकर केवाईसी ने एक नया कार्य शुरू किया है, जिसके परिणाम भविष्य में काफी सुखद रहेंगे।
कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कृषि आधारित राज्य है। ऐसे में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के कदम भविष्य में काफी लाभकारी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में विभिन्न बीमारियों के 70 प्रतिशत मरीज सिर्फ भारत में हैं, क्योंकि यहां पर फसलों में रसायन का इस्तेमाल बहुत अधिक होता है।
लेकिन अब केवाईसी ने आर्गेनिक खेती और लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है, जो कि देश के प्रत्येक नागरिक के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।
इस अवसर पर केवाईसी के संस्थापक सदस्य सुधीर तंवर, बबीता यादव, विनीत पिलानिया, राकेश सांगवान, विक्रम सांगवान (बुलबुल), सोमदत्त शास्त्री, सुरेंद्र वर्मा, विनय सांगवान, विक्की हुड्डा, प्रद्युमन, अमित, विपिन, विवेक कातयाल, विक्रम शर्मा भी मौजूद रहे।