
वंशिका फाउंडेशन एवं उड़ान वेलफेयर सोसाइटी मिताथल ने लगाया आपातकालीन रक्तदान शिविर
भिवानी, 27 मार्च : वंशिका फाउंडेशन एवं उड़ान वेलफेयर सोसाइटी मिताथल द्वारा वीरवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए वंशिका फाउंडेशन के अध्यक्ष रक्तवीर मनीष वर्मा व मास्टर पवन कुमार मिताथल ने बताया कि इस शिविर में चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल टीम द्वारा 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
रक्त की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है।
रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया। इस मौके पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया की रक्त की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है। लिहाजा हर किसी को इसकी अहमियत समझनी चाहिए तथा हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर किसी का रक्तदान किसी ना किसी को नई जिंदगी देता है। आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमजोरी हो जाएगी, जबकि ऐसा नहीं है। रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री मे नहीं हो सकता केवल रक्तदान से ही रक्त की पूर्ति हो सकती है इसलिए रक्तदान जरूरी है। इस मौके पर मास्टर पवन कुमार मिताथल ने 26वीं बार रक्तदान करते हुए कहा कि युवाओं को रक्तदान की मुहिम में समय-समय पर बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
गर्मी की वजह से वायरल अपने पैर पसार चुका है
गर्मी की वजह से वायरल अपने पैर पसार चुका है जिसके चलते दिन प्रतिदिन रक्त की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान की मुहिम में अपना सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर सक्रिय रक्तदाता मोहिन खान ने 23वी बार रक्तदान किया। इस मौके पर लोकसंपर्क विभाग व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों ने भी आकर रक्तदान किया। इस अवसर पर डा. मोनिका सांगवान, स्टाफ नर्स गुंजन लेब टेक्नीशियन, कृष्णाा सांगवान, अमित कुमार, सलमा, पिंकी, सुमित कुमार, राहुल नाथूवास मौजूद रहे