
– पिछले दस वर्षों से देश में जारी है व्यवस्था परिवर्तन का दौर,अगले पांच साल में अंत्योदय उत्थान लक्ष्यों को दिए जाएंगे नए आयाम : राव इंद्रजीत सिंह
– राव ने कहा, पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार वचनवद्ध
गुरुग्राम, 31 मार्च।
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे व्यवस्था परिवर्तन का जो दौर शुरू हुआ था। वह अगले पांच साल भी इसी रफ्तार से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जनमानस ने जिस विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। उसी ध्येय के साथ अंत्योदय उत्थान की दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री सोमवार को गाँव बहोड़ा कला में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने उपरान्त उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पटौदी की विधायक श्रीमती बिमला चौधरी भी मौजूद रही।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वचनवद्ध है और इसी लिए देश और प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार लोगों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि हैं। निर्धारित लक्ष्यों के साथ सरकार द्वारा आमजन की सहूलियत को बढ़ाने और उनके उत्थान की दिशा में निरन्तर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। राव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब एवं वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाया जाए और उनको समुचित सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर फ्लाईओवर के लिए आगामी कुछ दिनों में नए ठेकेदार की नियुक्ति के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व विधायक श्रीमती बिमला चौधरी ने गांव बहोड़ा कलां में विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, गाँव बहोड़ा कलां के सरपंच मनबीर सिंह, सरपंच एकता मंच के जिला अध्यक्ष अजित सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।