
बीजेपी के एक विधायक ने दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र।
दिल्ली 31 मार्च।
नवरात्री के शुभ अवसर पर बीजेपी के एक विधायक ने दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखते हुए। आग्रह किया है की नवरात्री जब तक है तब तक के लिए दिल्ली के सभी दुकानदारों को अपने-अपने नाम की नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया जाना चाहिए दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा से बीजेपी के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने रेखा गुप्ता के पत्र में लिखते हुए कहा है की , इस फैसले से लोगो पारदर्शिता बढ़ेगी साथ ही सांप्रदियकता सौहार्द बना रहेगा। यह फैसले के पीछे बीजेपी विधायक ने वजह बताते हुए कहा की यह फैसला त्योहारों में होने वाली धार्मिक गलतफैमी से बचने केलिए करना चाहिए। इससे बचने के लिए यह कदम उठाना चाहिए।
ईद और नवरात्री पर होने वाली धार्मिक हिंसा से बचा जा सकता है।
राजधानी दिल्ली में नवरात्री और ईद के समय सभी दुकानदारों को नाम लिखने का सुझाव दिया।
दिल्ली जंगपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिख कर। उन्हों ने भारत की राजधानी दिल्ली में नवरात्री और ईद के समय सभी दुकानदारों को नाम लिखने का सुझाव दिया है। उन्होंने पत्र निर्देशित करने का आग्रह किया है यह फैसला इस लिए करना चाहिए क्योकि अगर सभी दुकानों में दुकानदार का नाम लिखा होगा। तो धार्मिक पारदर्शिता बानी रहेगी इस वजह से किसी भी धर्म के लोगो को किसी भी प्रकार की दिक्क्त नहीं होगी। साथ ही दोनों धर्मो के प्रमुख्य पर्व को सन्ति पूर्वक मना सके। साथ ही उनका मनना है की जैसे -जैसे नवरत्रि और ईद के लिए समान खरीदे तो उनके मन में किसी भी प्रकार का सवाल नहीं होना चाहिए।
गलतफैह्मी को रोकने में मदद करेगी।
इस पत्र पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक ने बताया की अगर दिल्ली सरकार यह फैसला लेती है तो इस वजह से लोगो में पारदर्शिता और सांप्रायिका सैहार्द को बढ़ावा देगा जैसे आप सभी को पता है की ईद हो या नवरात्री दोनों ही अपने-अपने धर्म के मुख्य त्यौहार मेसे एक है। साथ आईएएस फैसले से दोनों धर्मो को लोगो में गलतफैमी होने से बचाएगा।
मनीष सिसोदिया को हरा कर बने विधायक।
आप को बता दे की तरविंदर सिंह मारवाह ने २०२५ विधानसभा के चुनाव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मत दे कर के विधायक बने है। इसी साल मारवाह ने इस बार आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कटे की टक्क्र देते हुए 675 वोटो से मात दी थी इससे पहले उन्होंने दूसरा ,तीसरा , चौथा दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता था। उन्होंने ये सभी जीत जंगपुरा सीट ही थी,जहा पर उनका कब्ज़ा 1998 ले कर 2008 तक था। ये सभी जीत उन्हें कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मिली थी।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे मारवाह।
मारवाह 2022 से पहले कांग्रेस पार्टी में थे ।
आप को पटटे चले की मारवाह 2022 से पहले कांग्रेस पार्टी में थे। हलकी मारवाह ने साल 2022 में वह कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ कर देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी में शामिल हुए थे। उसके बाद उन्हें 2025 में बीजेपी ने उनको जंगपुरा से टिकट दिया था। और फिर मारवाह ने मनीष सिसोदिया को हराकर 17 साल बाद सदन में वापसी की थी ,अब उनका बीजेपी की दिल्ली की सरकार में का फि ज्यादा दखल देखने को मिलता है।