
ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज
कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ से मामले में बात कर समस्या हल करने के निर्देश दिए।
अंबाला , 3 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
अंबाला छावनी रेलवे कालोनी व दुधला मंडी क्षेत्र से आए लोगों ने शिकायत देते हुए कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड रेलवे कालोनी से अपने स्कूल को लालकुर्ती में शिफ्ट कर रहा है। ऐसा होने से कालोनी व आसपास क्षेत्र से आने वाले बच्चों को जीटी रोड पार जाकर पढ़ाई करने में दुविधा होगी। मंत्री अनिल विज ने कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ से मामले में बात कर समस्या हल करने के निर्देश दिए।
पति की मृत्यु होने से घर में कमाई का साधन नहीं है और उसे कोई मुआवजा भी नहीं मिला है।
छावनी निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु कुछ समय पूर्व बस की चपेट में आने से हो गई थी। इस मामले में उसे पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया था। उसके पति की मृत्यु होने से घर में कमाई का साधन नहीं है और उसे कोई मुआवजा भी नहीं मिला है। इस पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस मामले में एसडीएम को नियमानुसार आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए।
डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
अंबाला में टांगरी तटबंध क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शिकायत देते हुए कहा कि उसके पति ने तालाक का केस डाला हुआ है, मगर गत दिनों उसने उसे व बच्चों को छोड़ दिया जबकि अभी फैसला नहीं हुआ है। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर मौजूद कैंट डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, खोजकीपुर से आए व्यक्ति ने बिजली निगम द्वारा उसके प्लाट पर ट्रांसफार्मर लगाने, सेक्टर 34 निवासियों ने क्षेत्र में बिजली की तारों को बदलने, जनकपुर निवासी महिला ने घर का नक्शा पास होने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं होने, महेश नगर निवासी महिला एवं अन्य क्षेत्र से आए लोगों ने बिजली समस्या बारे ऊर्जा मंत्री अनिल विज को शिकायत दी जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।