
कार्यकर्ता स्थापना दिवस पर अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाए
ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में भाजपा स्थापना दिवस मनाने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व पार्षदों की बैठक संपन्न
अम्बाला, 3 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आज अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नगर परिषद चुनाव में विजयी प्रधान, पार्षदों के अलावा वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से पार्षदों और पार्टी नेताओं ने वरिष्ठ पार्षद ललता प्रसाद का नाम नगर परिषद उप-प्रधान पद के लिए प्रस्तावित किया जिसका सभी ने स्वागत किया तथा ललता प्रसाद को फूल-मालाएं पहनाकर खुशी का इजहार किया।
बैठक में आगामी छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस मनाने को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता स्थापना दिवस पर अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाए तथा अपने-अपने वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन करें।
इस अवसर पर भाजपा नेता ओम सहगल, जसबीर सिंह जस्सी, सुरेंद्र बिंद्रा, किरणपाल चौहान, राजीव गुप्ता, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, अजय बवेजा, आशीष अग्रवाल, नरेंद्र राणा, मदनलाल शर्मा, नगर परिषद प्रधान स्वर्ण कौर के अलावा नगर परिषद में भाजपा पार्षद व अन्य मौजूद रहे।