
हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का हुआ भव्य आगाज
मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
हिसार 5 अप्रैल। हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने की मुहिम के साथ आज हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत निकाली जा रही इस साइक्लोथॉन रैली के संदेश की गूंज प्रदेश के कोने-कोने तक जाएगी और युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री स्वयं फैकेल्टी क्लब से साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और इसके उपरांत प्रतिभागियों के साथ साइक्लोथॉन का हिस्सा बने। इस यात्रा में स्कूलों, महाविद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से युवाओं के अलावा सेना, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस तथा अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया।
माता के नवरात्र चल रहे हैं और आज हरियाणा के युवाओं ने यह संकल्प लिया है
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही गर्व का दिन है। माता के नवरात्र चल रहे हैं और आज हरियाणा के युवाओं ने यह संकल्प लिया है कि हरियाणा से नशे को जड़ से समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बारे में एक प्रसिद्ध कहावत है – “देसा मां देश हरियाणा, जित दूध दही का ख़ाना।” हरियाणा की शान पहलवानी है, हमारा धाकड़ पहलवान, हमारा धाकड़ जवान, हमारा धाकड़ किसान, यही हरियाणा की पहचान है, इसलिए हरियाणा में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज से अगले तीन सप्ताह तक यह साइक्लोथॉन रैली हरियाणा के एक-एक गांव में जाकर हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का काम करेगी।
प्रदेश के 1,77,200 साइकलिस्ट जुड़े थे और 5,25,800 लोगों ने इस यात्रा के अंदर भागीदारी की थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पहले भी साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था, जो 25 दिनों तक चली थी। उस रैली में हरियाणा प्रदेश के 1,77,200 साइकलिस्ट जुड़े थे और 5,25,800 लोगों ने इस यात्रा के अंदर भागीदारी की थी। उस साइकिल रैली की सफलता को देखते हुए आज इस साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम न केवल नई पीढ़ियों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाने वाली है, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करने वाले नशे रूपी शैतान पर भी प्रहार करने की है। आज इस साइकिल रैली में जो जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है उसे देखकर विश्वास है कि हम सब मिलकर हरियाणा में नशे को खत्म करने के लिए अपने इस मिशन में अवश्य सफल होंगे।
हम सब को मिलकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने का लेना होगा संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे की लत आज एक चुनौती बनकर उभर रही है। कई बार फैशन की खातिर या दोस्तों के उकसाने पर युवा नशे की लत का शिकार हो जाता है। नशीले पदार्थ केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के लिए भी घातक होते हैं। नशे की वजह से छोटे अपराधों से लेकर हथियारों की तस्करी और पैसे के अवैध लेनदेन जैसे बड़े अपराध भी हो रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या है। इसलिए हम सब को मिलकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प लेना होगा।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवाओं और किशोरों को नशे से बचाने के लिए सरकार ने राज्य कार्य योजना शुरू की है। इस योजना के तीन पहलू हैं। पहला जन जागरूकता अभियान, दूसरा नशा मुक्ति व पुनर्वास और तीसरा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई। राज्य सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया है। नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और भटके हुए युवाओं को उपचार और पुनर्वास करके उनको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 52 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति वार्ड स्थापित किए गए हैं। इनके अलावा 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में भी नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नशा करने वालों के लिए उपचार और परामर्श सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, नशे के खिलाफ इस मुहिम में ग्राम पंचायत और सरपंचों की भी सहभागिता सुनिश्चित की है ताकि हर गांव से नशे को जड़ से खत्म कर सकें। उन्होंने कहा कि नशा पीड़ितों की मदद करने और ड्रग पेडलिंग की गतिविधियों के बारे में जनता से जानकारी एकत्रित करने के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 90508-91508 भी जारी किया है। इसके साथ-साथ एक मानस पोर्टल भी बनाया है और इस मानस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों या उसमें संलिप्त लोगों की जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की संपत्तियों को अटैच करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए धाकड़
अपराधियों, पीड़ितों और ड्रग से संबंधित सभी गतिविधियों का केंद्रीकृत राज्य डेटाबेस बनाने के लिए ‘हॉक’ सॉफ्टवेयर तथा मोबाइल एप ‘प्रयास’ विकसित किया गया है। इसके अलावा, बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए धाकड़ कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के स्तर पर भी शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा में जिला रेंज और राज्य स्तरीय एंटी नारकोटिक्स सेल भी स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री ने नशे के दुष्प्रभाव को शायराना अंदाज में बयां करते हुए कहा कि “शोक बनता है पहले, फिर लत बन जाती है, धीरे-धीरे जिंदगी की कीमत घट जाती है, छोड़ दे इन जहर भरी आदतों को, वरना इससे सांसों की गिनती भी घट जाती है।” इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं और उपस्थितजनों को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए शपथ भी दिलाई।
साइक्लोथॉन प्रदेश में नशे के खिलाफ अलख जगाने का करेगी काम – रणबीर गंगवा
इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आज हिसार से यह जो मुहिम की शुरुआत हुई है, ये प्रदेश में नशे के खिलाफ एक अलख जगाने का काम करेगी। इस साइक्लोथॉन में भागीदारी कर रहे युवा, बुजुर्ग और बेटियां प्रदेश के कोने-कोने में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में हरियाणा की पहचान धाकड़ है और यही पहचान हमें बरकरार रखनी है।
हरियाणा से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे- कृष्ण कुमार बेदी
सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि युवाओं के सहयोग से हरियाणा से जड़मूल से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे। यह साइक्लोथॉन इस दिशा में एक प्रयास है जो युवाओं को नशे से बचाएगा। आज का यह क्षण हरियाणा को एक नई ताकत और नई पहचान देगा। यह एक ऐसा अभियान है जो हरियाणा के जन-जन तक जाएगा और हरियाणा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
सिंगर सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, आजाद सिंह खांडा खेड़ी, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह नागर के गीतों पर जमकर झूमे युवा
कार्यक्रम में जब मशहूर सिंगर आजाद सिंह खांडा खेड़ी, सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह सागर सहित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार पहुंचे तो माहौल जोश से लबरेज हो गया। कलाकारों ने लोगों का अभिवादन किया और नशा मुक्ति पर अपनी प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनों ने तालियों की गडग़ड़़ाहट से अपने लोकप्रिय कलाकारों की हौसला अफजाई की। कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया और साइक्लोथॉन के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, श्री विनोद भ्याना, श्री रणधीर पनिहार, स्वामी चिन्मयानंद, हिसार मेयर प्रवीण पोपली सहित हजारों प्रतिभागी उपस्थित रहे।