
डीसी एवं श्री माता शीतला देवी श्राईंन बोर्ड के प्रशासक अजय कुमार ने माता के नए भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक
गुरुग्राम, 7 अप्रैल।
डीसी एवं श्री माता शीतला देवी श्राईंन बोर्ड के प्रशासक अजय कुमार ने सोमवार को श्री शीतला माता देवी मंदिर के नए भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में श्री माता शीतला देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, नगर निगम, मंदिर प्रबंधन व मंदिर निर्माण से जुड़ी एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीसी अजय कुमार ने कहा कि गुरूग्राम में श्री शीतला माता के भव्य भवन का निर्माण कर उसे जल्द से जल्द श्रद्धालुओं को समर्पित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नही रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से जुड़ी एजेंसी शिखर निर्माण के कार्य मे तेजी लाएं। डीसी ने नगर निगम के अधिकारियों को पार्किंग क्षेत्र में प्रसाद की दुकान, कैफेटेरिया, रेस्ट एरिया सहित पार्किंग स्थल से मंदिर परिसर तक बनने वाले फुट ओवर ब्रिज का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में करीब 4.8 एकड़ में माता के नए बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह निर्माण कार्य अगले वर्ष सितंबर माह तक पूरा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि नए भवन में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके साथ ही नए परिसर में योग मंडप, मेडिटेशन हॉल, कुंड, ओपन एयर थिएटर, बच्चों के लिए पार्क व एसटीपी व ईटीपी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।