
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश को लेकर गुरुग्राम आई साइक्लोथॉन 2.0
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया गया ‘नशा मुक्त हरियाणा’ का संदेश
आज घामड़ौज टोल से झज्जर के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन 2.0*
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे रवाना*
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संकल्प ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनाने के संदेश को लेकर प्रदेश भर में निकाली जा रही साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का गांव बादशाहपुर ठेठर में जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। विधायक तेजपाल तंवर इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
गांव बादशाहपुर ठेठर में प्रवेश के दौरान साइक्लोथॉन 2.0 में शामिल जवानों पर पुष्प वर्षा की गई और फूल मालाएं पहना कर उनका गरिमापूर्ण ढंग से अभिवादन किया गया। यात्रा का जिले की सीमा में पहुंचने पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, एसडीएम संजीव सिंगला, स्थानीय ग्रामीणों, विद्यार्थियों और अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। साइक्लोथॉन 2.0 के आगमन ने पूरे जिले में नशा मुञ्चित अभियान के प्रति उत्साह, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया।
साइक्लोथॉन में उमड़ा जनसैलाब, युवाओं ने दिखाई नशे के खिलाफ एकजुटता
फरीदाबाद से आज सुबह चली साइक्लोथॉन 2.0 ने बादशाहपुर ठेठर गांव से जिला गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश किया तो सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने सभी साइञ्चिलस्ट का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने लोटे में नमक डालकर नशा मुक्ति की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। उपस्थित नागरिकों ने फूलों से प्रतिभागियों का अभिनंदन किया और ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ के संकल्प को मजबूती दी। जिला में साइक्लोथॉन 2.0 को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला। लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से साइकिल चालकों का उत्साहवर्धन किया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस अवसर पर आमजन को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए उन्हें जागरूक किया और इस अभियान को समाज के हित में एक अभूतपूर्व पहल बताया। जैसे-जैसे साइक्लोथॉन जिला के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरी, स्थानीय प्रशासन और गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत किया। बादशाहपुर ठेठर गांव में स्वागत समारोह के बाद साइक्लोथॉन अंबेडकर चौक, धुनेला होते हुए जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी पहुंची। सोहना के एसडीएम संजीव सिंगला ने साइकिल चलाकर यात्रा का नेतृत्व किया और प्रतिभागियों के साथ यूनिवर्सिटी तक की यात्रा पूरी की।
नशा मुक्ति के संदेश के साथ कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा
जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित दर्शकों को नशा मुञ्चत समाज बनाने की प्रेरणा दी। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए जुंबा डांस ने यात्रा में शामिल साइञ्चिलस्टिों में नया जोश भरने का काम किया और वे सारी थकान भूलकर खुद भी जोश के साथ नाचने लगे।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह साइक्लोथॉन-2.0 को रवाना करेंगे आज
उद्योग, वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह साइक्लोथॉन-2.0 को शनिवार 12 अप्रैल को सुबह सात बजे स्थानीय घामड़ोज टोल से जिला झज्जर के लिए रवाना करेंगे। यह साइकिल यात्रा घामड़ोज टोल से वाटिका चौक, द्वारका एक्सप्रेस-वे, एलान मॉल तथा चंदू होते हुए झज्जर जिला के बाढ़सा गांव में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर डीसीपी दीपक, एसीपी जितेंद्र कुमार, एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल यादव, धर्मवीर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।