
गुरुग्राम: जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 13 अप्रैल 2025 — गुरुग्राम के सेक्टर-48 स्थित आयरिश पार्क बिल्डिंग के पास एक युवती के पुराने दोस्त द्वारा उसके नए मित्र पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेम प्रसंग बना हमले की वजह
पुलिस के अनुसार, घटना 10 अप्रैल को शाम करीब 8 बजे की है जब एक युवक और उसकी महिला मित्र अपने ऑफिस से घर जा रहे थे। इसी दौरान युवती के पूर्व मित्र सोम शुक्ला ने रास्ता रोककर दोनों को धमकाया और युवक पर जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से गोली चला दी। गोली चलते ही युवक अपनी जान बचाने के लिए वेल्डन टेक पार्क की इमारत में भागा, लेकिन आरोपी उसके पीछे घुस गया और SBI बैंक के पास फिर से गोली चलाई। सौभाग्यवश गोली युवक की दाहिनी कनपटी के पास से निकल गई और वह घायल होने से बच गया।
घटनास्थल से बरामद हुए कारतूस
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान कंपनी के बाहर और बिल्डिंग के अंदर से दो खाली कारतूस बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर सबूत के तौर पर सुरक्षित किया।
दो आरोपी गिरफ्तार
अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी सोम शुक्ला, जो उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के कोंच मोहल्ला गांधी नगर का रहने वाला है, को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। वहीं, रिंकू, निवासी मथुरा, से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उसने सोम शुक्ला को वारदात में इस्तेमाल हुई पिस्टल बेची थी।
पुलिस जांच जारी
पुलिस पूछताछ में सोम शुक्ला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार की सप्लाई कैसे हुई और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।