
नई अनाज मंडी हरियाणा में ऐसी पहली अनाज मंडी है जो जीटी रोड पर हैं और यहां रेस्ट हाउस सुविधा उपलब्ध है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज नई अनाज मंडी में किसानों व मजदूरों के लिए “अटल किसान मजदूर कैंटीन” की शुरुआत की
अम्बाला, 15 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में नई अनाज मंडी प्रदेश में ऐसी पहली अनाज मंडी है जोकि जीटी रोड पर स्थित हैं। यहां पर किसानों के लिए रेस्ट हाउस की सुविधा उपलब्ध है। इसी कड़ी में आज किसानों व मजदूरों के लिए “अटल किसान मजदूर कैंटीन” शुरू की गई हैं जिसमें उन्हें 10 रुपए में भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।
विज जीटी रोड स्थित अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करने के उपरांत मौजूद किसानों व अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे।
हमारी सरकार हर वर्ग, हर क्षेत्र व हर व्यक्ति का पूरा ध्यान रखती हैं।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि आज खुशी की बात है कि यहां पर अटल किसान मजदूर कैंटीन का श्रीगणेश किया गया हैं। हमारी सरकार हर वर्ग, हर क्षेत्र व हर व्यक्ति का पूरा ध्यान रखती हैं। गेहूं का सीजन आ गया हैं, इसके तहत मंडी में किसानों, मजदूरों व अन्यों को भरपेट भोजन मिल सके, इसके लिए यहां पर अटल किसान मजदूर कैंटीन शुभारम्भ किया गया हैं। इसके साथ-साथ अन्य मंडियों में भी अटल किसान मजदूर कैंटीन बनाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कैंटीन में 10 रुपए की दर से दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा जबकि 15 रूपए प्रति थाली की अदायगी मार्केटिंग कमेटी अम्बाला छावनी सब्सिडी के रूप में कैंटीन संचालक महिला स्वयं सहायता समूह को करेगी।
नई अनाज मंडी मेरा सबसे पहला प्रोजेक्ट था, किसानों व लोगों को मिला फायदा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनका सबसे पहला प्रोजेक्ट अम्बाला छावनी की इस मंडी को जीटी रोड पर बनाने का था। इससे पहले यह अनाज मंडी अम्बाला छावनी सदर बाजार में होती थी। न तो वहां पर अनाज रखने की सुविधा थी, न ट्रॉली खड़ी करने की और न किसानों के बैठने की व्यवस्था होती थी। सारे बाजार गेहूं की ढेरियों से भरे रहते थे। आढ़तियों, किसानों के साथ-साथ बाजार के दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मैंने इन लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सबसे पहला प्रोजेक्ट नई अनाज मंडी अम्बाला छावनी जीटी रोड मोहड़ा के नजदीक शिफ्ट कराया। अनाज मंडी में किसानों के लिए किसान रेस्ट हाउस की सुविधा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध है। इसी कड़ी में आज यहां पर किसान रेस्ट हाउस के हॉल में अटल किसान मजदूर कैंटीन बनाई गई हैं ताकि यहां पर आने वाले किसान एवं मजदूरों को रियायती दर पर पौष्टिक भोजन मिल सकें। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा यहां पर स्थाई रूप से कैंटीन चलाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई हैं और टेंडर प्रक्रिया के होने के बाद जल्द से जल्द यहां पर यहां पर 7 लाख रुपए की लागत से अटल किसान मजदूर कैंटीन बनाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूह से ममता शर्मा ने बताया कि इस कैंटीन में खतौली गांव की चार महिलाओं के द्वारा भोजन तैयार किया जाएगा और यह महिलाएं आजीविका मिशन के तहत कार्य करेगी। इन महिलाओं में इंन्स्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट यमुनानगर से डिप्लोमा भी किया हुआ हैं।
कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल विज का स्वागत किया
इससे पहले अनाज मंडी में पहुंचने पर अनाज मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान अजय गर्ग, पूर्व चेयरमेन बलविन्द्र सिंह शाहपुर, एसडीएम विनेश कुमार, मार्किंटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियन्ता नवीन श्योरण व सचिव नीरज भारद्वाज को मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन भी किया।
इस मौके पर एसडीएम विनेश कुमार, डीएमईओ राजीव चौधरी, जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा, उप निदेशक श्रम विभाग सुरेन्द्र सिंह, कार्यकारी अभियन्ता मार्किंटिग बोर्ड नवीन श्योरन, डीएम हैफेड देवेन्द्र सिंह, मैनेजर विजय ढिल्लो, सचिव नीरज भारद्वाज, मंडी एसोसिएशन प्रधान अजय गर्ग, पूर्व चेयरमेन बलविन्द्र सिंह शाहपुर, जनरल सैके्रट्ररी सुशील गोयल, स्वयं सहायता समूह से ममता शर्मा के साथ-साथ एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी आढ़ती, किसान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना राजधर्म निभाते हुए हिंसा को खत्म करना चाहिए
वहीं आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में हिंसा मामले में बांग्लादेश कनेक्शन सामने आने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पश्चिम बंगाल में आपस में टकराव शुरू हो गया है, इसमें बाहरी ताकतें पूरा रोल अदा कर रही है। उन्होंने कहा हमें खुद चौकस होने की जरूरत है, वहीं उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना राज धर्म निभाना चाहिए। उनका फर्ज बनता है कि इस प्रकार की हिंसा को खत्म करें और सबको शांत करे। इसके पीछे विदेशी ताकतें है और हमारे लोग चौकस है।“
पावर प्लांट को लेकर हमने “BHEL” के साथ समझौता किया है और वह स्वयं उस मीटिंग में शामिल थे : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के बयान कि यह पावर प्लांट कांग्रेस की देन है पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हुड्डा और उनके पुत्र कल को ये भी कहेंगे कि धरती भी हमारी देन है ये जो आसमान में सूरज चमक रहा है यह भी हमारी देन है। उन्होंने कहा कि बिजली का तो हमने “BHEL” के साथ समझौता किया है और वह स्वयं उस मीटिंग में शामिल थे।