गुरुग्राम: आर.एस. भाठ ने अतिक्रमण को किया ध्वस्त
गुरुग्राम, 15 अप्रैल 2025:
गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के तहत नगर प्रशासन ने आज शीतला माता मंदिर रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे जीएमडीए के नोडल अधिकारी आर.एस. भाठ, जिनके निर्देशन में यह तोड़फोड़ अभियान चलाया गया।
🚧 अतिक्रमण पर कार्रवाई से पहले दी गई थी चेतावनी
आर.एस. भाठ ने जानकारी दी कि अतुल कटारिया चौक से लेकर शीतला माता मंदिर तक अतिक्रमण को लेकर लोगों को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद अवैध निर्माण जारी रहे। इसके चलते आज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
👮 विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात
कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। कुछ लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन प्रशासनिक टीम ने संयम और सख्ती के साथ स्थिति को नियंत्रण में रखा।
🏗️ सर्विस रोड पर बनी थीं अवैध दुकानें
आर.एस. भाठ ने बताया कि सर्विस रोड पर अवैध रूप से दुकानें बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिससे आम लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही थीं। उन्होंने कहा,
“हमने पहले भी कार्रवाई की थी और उसके बाद 70% सुधार देखा गया, लेकिन कुछ लोग अब भी बाज नहीं आ रहे हैं। हम पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
📍 लगातार हो रही मॉनिटरिंग और पहचान
नोडल अधिकारी ने यह भी बताया कि जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है, उन क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि दोबारा कब्जा न हो सके। साथ ही ऐसे नए स्थानों की पहचान भी की जा रही है जहां अतिक्रमण हुआ है, और वहां भी जल्द ही तोड़फोड़ अभियान चलाया जाएगा।
🎙️ नोडल अधिकारी आर.एस. भाठ का स्पष्ट संदेश:
“गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाना हमारा मिशन है। लोगों से सहयोग की अपेक्षा है, लेकिन यदि कोई नियमों का उल्लंघन करेगा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”