
सरकार ने सुरक्षा और विकास का मॉडल पेश किया,
🗓️ लखनऊ, 18 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने बेबाक और आक्रामक राजनीतिक तेवर दिखाते हुए विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया है। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई घटना पर विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब देश में कोई छोटा-मोटा मुद्दा उठता है, तो विपक्षी नेता लाइन लगाकर बयान देते हैं, लेकिन इस गंभीर मामले पर सब मौन क्यों हैं?
🔸 “क्या विपक्ष की चुप्पी किसी साजिश का हिस्सा है?”
सीएम योगी ने बांग्लादेश से जुड़ी घटनाओं और बंगाल की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अब भारत में भी हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है, और विपक्ष केवल तमाशा देख रहा है।
“जो लोग हर छोटे-बड़े मुद्दे पर टीवी पर आकर चीखते हैं, वो आज मुर्शिदाबाद की घटना पर खामोश क्यों हैं? क्या बांग्लादेश की हिंसा ने इनकी सच्चाई को बेनकाब कर दिया है? कहीं ये चुप्पी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं?”
— योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है। वह न सिर्फ सवाल पूछेगी, बल्कि जवाब भी लेगी।
🔸 “2017 से पहले यूपी में हर रोज़ दंगे होते थे”
सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक समय दंगों के लिए बदनाम था, लेकिन पिछले 8 वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा:
“2017 से पहले यूपी में आए दिन दंगे होते थे। लोग दहशत में रहते थे। लेकिन हमारी सरकार में दंगाई दंगा करना भूल गए हैं।”
🔸 “बंगाल की जनता चाहती है योगी जैसा नेतृत्व”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बंगाल जैसे राज्यों की जनता भी अब यूपी जैसा नेतृत्व चाहती है, जो विकास के साथ-साथ सुरक्षा की गारंटी दे सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश को सुरक्षा और विकास का एक आदर्श मॉडल दिया है, जिसकी आज हर राज्य में मांग हो रही है।
🔸 विपक्ष पर तीखा हमला
सीएम योगी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, और तृणमूल कांग्रेस को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि ये दल वोटबैंक की राजनीति में इतने उलझे हैं कि हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर आंखें मूंद लेते हैं।
“जो आज चुप हैं, वो इस बात के जवाबदार हैं कि उन्होंने सच्चाई के सामने झुकने के बजाय अपनी राजनीतिक सुविधा को प्राथमिकता दी।”