दी जान से मारने की धमकी — गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
📍 गुरुग्राम, 18 अप्रैल 2025:
गुरुग्राम के सैक्टर-67 स्थित कुड़िया की ढाणी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपने सगे भाई से मामूली बात पर नाराज़ होकर हवाई फायरिंग कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
🔹 क्या है पूरा मामला?
15 अप्रैल 2025 को सैक्टर-65 थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह सैक्टर-67 के कुड़िया की ढाणी में रहता है। उसी दिन उसका अपने छोटे भाई तरुण से गाड़ी और ट्यूबवेल को लेकर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि तरुण ने पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग कर दी और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।
शिकायत के आधार पर थाना सैक्टर-65 में आरोपी तरुण के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
🔹 पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम की अपराध शाखा सैक्टर-40 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। 17 अप्रैल 2025 को पुलिस को सफलता हाथ लगी जब सैक्टर-31 हाईवे के पास से आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर लिया गया।
🔹 पूछताछ में खुलासा:
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह कहीं बाहर जाने के लिए अपने भाई से कार मांग रहा था। जब भाई ने मना किया तो वह गुस्से में आपा खो बैठा और पिस्तौल निकालकर हवाई फायर कर दिया। इसके बाद उसने भाई को जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया।
🔹 आरोपी पर पहले भी दर्ज है मुकदमा:
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी तरुण के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत एक मामला गुरुग्राम में दर्ज है। यानि कि आरोपी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
🔹 बरामदगी:
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है। फिलहाल मामला अनुसंधानाधीन है और पुलिस अन्य कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है।