
गुरुग्राम, 19 अप्रैल 2025 —
गुरुग्राम के पटौदी इलाके में वर्ष 2020 में हुई एक पुरानी हत्या की रंजिश में 37 वर्षीय व्यक्ति दीपेन्द्र उर्फ मोनू की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुग्राम पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल कुल 8 आरोपियों को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
16 अप्रैल 2025 को हेली मंडी पुलिस चौकी को सूचना प्राप्त हुई कि झौपड़ी होटल, जाटौली में गोली चलने की घटना हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बताया गया कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दीपेन्द्र उर्फ मोनू को गोली मार दी, जबकि पास में मौजूद महेन्द्र नामक व्यक्ति पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों को परिजनों द्वारा पटौदी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपेन्द्र को मृत घोषित कर दिया जबकि महेन्द्र को गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल की जांच और शिकायत:
पुलिस द्वारा सीन-ऑफ-क्राइम यूनिट, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट टीमों को मौके पर बुलाकर विस्तृत जांच कराई गई। मृतक के भाई रोहित ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसका भाई दीपेन्द्र जाटौली स्थित झोपड़ी ढाबा चलाता था। 15 अप्रैल की रात को तीन युवक ढाबे पर आए, जिन्होंने पहले कोल्डड्रिंक मांगी और फिर दीपेन्द्र पर फायरिंग कर दी। जाते समय उन्होंने महेन्द्र पर भी हमला किया। रोहित ने आरोप लगाया कि यह हत्या आपसी रंजिश का परिणाम है।
गिरफ्तारी और पूछताछ में खुलासा:
पुलिस उप-निरीक्षक ललित, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर के नेतृत्व में टीम ने कल 18 अप्रैल को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान निम्न रूप से हुई:
-
विक्की (टोडापुर, हेली मंडी)
-
हर्ष (टोडापुर, हेली मंडी)
-
विशाल (टोडापुर, हेली मंडी)
-
पुनीत (बोहड़ा कलां, गुरुग्राम)
-
विपिन (हेली मंडी, गुरुग्राम)
-
मंथन शर्मा (जाटौली, गुरुग्राम)
-
निखिल (जाटौली, गुरुग्राम)
-
सौरभ (मुरैना, मध्यप्रदेश)
पूछताछ में पता चला कि पुनीत और विपिन ने हत्या को अंजाम दिया, मंथन बाइक लेकर तैयार खड़ा था, जबकि अन्य आरोपी बाहर हथियारों सहित मौजूद थे। वारदात में प्रयुक्त हथियार सौरभ द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।
पिछली हत्या से जुड़ी रंजिश का खुलासा:
जांच में यह बात भी सामने आई कि वर्ष 2020 में गांव जाटौली के इंद्रजीत की हत्या के मामले में मृतक दीपेन्द्र का भाई रोहित आरोपी था। उसी मामले की रंजिश रखते हुए वर्तमान हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
जांच जारी:
पुलिस आरोपियों से अन्य अपराधों और उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें अभियोग में शामिल कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा हत्याकांड की तह तक जाने के लिए गहन जांच जारी है।