
औद्योगिक क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं पर
औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 37 स्थित प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कार्यालय में स्वयं निगम कमिश्नर पधारे।
गुरुग्राम 20 अप्रैल 2025 , उद्योगपतियों की समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर निपटारा किया जाएगा। उक्त विचार नगर निगम गुरुग्राम के कमिश्नर अशोक गर्ग ने व्यक्त किए। एमसीजी कमिश्नर गत दिवस सेक्टर 37 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पीएफटीआई के कार्यालय में निगम की टीम के साथ समस्याओं के निपटारे हेतु मुख्यातिथि के तौर पर पधारे थे। कार्यकम की अध्यक्षता पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी द्वारा की गई। मीटिंग के दौरान काफी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान हेतु मौके पर ही नगम कमिश्नर द्वारा मीटिंग में मौजूद अपनी को दिशा निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी ने बताया कि
पूरे औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 37 की सीवर लाइन की बारिश से पहले सफाई होनी चाहिए,
सेक्टर 37 में पेस सिटी 1 और पेस सिटी 2 को बने हुए लगभग 40 वर्ष हो चुके हैं यहां पर सीवर लाइन बहुत छोटी हैं l इन्हें आज की जरूरत के हिसाब से बड़ी सीवर लाइन डालने की आवश्यकता है l नयी पानी की लाइन डालने की आवश्यकता है। इसके साथ ही
नयी ड्रेनेज सिस्टम बनाने की भी जरूरत है।
पूरे औद्योगिक क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट ठीक करने के बारे मुद्दा उठाया। पीएफटीआई चेयरमैन दीपक मैनी ने उद्योगपतियों के हक के लिए एक आवश्यक मुद्दा उठाते हुए कहा कि
सेक्टर 37 में क्लब या सामुदायिक भवन बनाने की बहुत आवश्यकता है।
गार्बेज कलेक्शन कंपनी द्वारा निश्चित रेट से बहुत ज्यादा पैसे वसूले जा रहे है, जिस पर नियंत्रण किया जाए।
पीफटीआई के वाइस चेयरमैन डॉ एस पी अग्रवाल द्वारा सीवर ओवर फ्लो की समस्या को लेकर निगम कमिश्नर को शिकायत की। साथ ही डॉ अग्रवाल ने कमिश्नर को
पूरे औद्योगिक क्षेत्रों में फुटपाथ पकके करने के लिए भी निवेदन किया। मीटिंग के दौरान पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी द्वारा समय पर कम न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई,जिसमें उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी अधिकारी कम करने में आनाकानी करते है। जिस पर मीटिंग में मौजूद निगम कमिश्नर ने सभी समस्याओं ओर मुद्दों पर पीएफटीआई के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि बरसात से पहले सभी नालों और सीवरों की अच्छे से सफाई करवाए जाएगी और बरसात के बाद पूरे औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी सीवर लाइन डालने के लिए टेंडर अलाट कर दिए जाएंगे। बाकी सभी समस्याओं को समय सीमा के तहत निपटा दिया जाएगा। मीटिंग में पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी, वाइस चेयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल, डायरेक्टर एडवोकेट आर एल शर्मा, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष पी के गुप्ता, महासचिव राकेश बत्रा, कोर कमेटी सदस्य राजेंद्र सैनी, अमन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, डॉ के के अग्रवाल व निगम की पूरी टीम उपस्थित रही।