
ACB रोहतक की बड़ी कार्रवाई
रोहतक, 21 अप्रैल: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रोहतक की टीम ने झज्जर में तैनात पब्लिक हेल्थ विभाग के कनिष्ठ अभियंता (JE) अंकित को ₹48,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह रिश्वत ठेकेदार के बिल की पेमेंट की कार्रवाई के बदले में मांगी गई थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत ACB को दी थी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन कर JE अंकित को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
📌 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी
ACB अधिकारियों ने बताया कि आरोपी JE ठेकेदार से पेंडिंग बिल को पास कराने के एवज में ₹48,000 की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने इस बात की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी, जिसके बाद टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 पर दर्ज शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
🛑 भ्रष्टाचारियों को चेतावनी
ACB हरियाणा ने सख्त संदेश देते हुए कहा है:
“रिश्वतखोरों और उनके दलालों को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि वे कभी पकड़े नहीं जाएंगे। अगर कोई भी व्यक्ति रिश्वत मांगता है तो चुप न रहें।”
📞 ACB हेल्पलाइन नंबर:
यदि आपसे कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो आप तुरंत ACB हरियाणा के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर संपर्क कर सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
🚨 ACB की लगातार सक्रियता
राज्यभर में ACB लगातार सक्रिय है और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, JE अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है।
झज्जर में JE की गिरफ्तारी एक बार फिर दिखाती है कि एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आम जनता से अपील की गई है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं और ऐसे अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़वाने में सहयोग करें।