
गुरुग्राम: अवैध हथियार व अन्य सामान बरामद
गुरुग्राम, 07 मई 2025: गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा सैक्टर-43 की पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें आरोपियों के पास से अवैध हथियार समेत अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई
दिनांक 06 मई 2025 को उप निरीक्षक विनय, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तीन युवक लेजर वैली पार्क, गुरुग्राम के पास संदिग्ध रूप से हथियारों के साथ घूम रहे हैं और आने-जाने वाले लोगों को लूटने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की और बताए गए स्थान पर रेड की।
गिरफ्तारी और पहचान
रेड के दौरान तीनों संदिग्धों को मौके पर काबू कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
-
रोज मोहम्मद, निवासी गांव घोडासन, जिला मोतीहरी (बिहार)
-
विष्णु शर्मा, निवासी गांव घोडासन, जिला मोतीहरी (बिहार)
-
आनंद कुमार, निवासी देहरी, जिला रोहतास (बिहार)
बरामदगी
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की:
-
01 अवैध पिस्टल
-
01 जिंदा कारतूस
-
01 लोहे की रॉड
-
01 चाकू
-
01 टॉर्च
कई वारदातों में शामिल
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गुरुग्राम में पहले भी चोरी की चार अन्य वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त, आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है:
-
रोज मोहम्मद पर फरीदाबाद में चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत 11 केस और गुरुग्राम में 1 केस दर्ज है।
-
आनंद कुमार पर फरीदाबाद में चोरी और अवैध हथियारों के 7 केस दर्ज हैं।
कानूनी कार्यवाही जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना DLF सैक्टर-29, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।
गुरुग्राम पुलिस की यह कार्यवाही न केवल सतर्कता का उदाहरण है, बल्कि शहर में बढ़ रहे अपराधों पर सख्ती से नकेल कसने का भी प्रमाण है।