
नई दिल्ली/काबुल – अफगानिस्तान की जमीन पर भारत द्वारा मिसाइल हमले के झूठे आरोपों को लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है। अफगान सरकार और भारतीय विदेश मंत्रालय दोनों ने इस दावे को पूरी तरह बेबुनियाद और अफवाह करार दिया है। पाकिस्तान की इस चाल को अफगानिस्तान ने सख्ती से नकारते हुए उसे ‘झूठ और फूट डालने की साजिश’ बताया है।
पाकिस्तान ने हाल ही में दावा किया था कि भारत ने अफगानिस्तान में मिसाइलें दागी हैं और कुछ ठिकानों को निशाना बनाया है। इस दावे को लेकर न सिर्फ भारतीय अधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी, बल्कि अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने भी इन आरोपों की धज्जियाँ उड़ा दीं।
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बयान जारी कर कहा कि “भारत पर झूठे आरोप लगाकर पाकिस्तान न सिर्फ अफगानिस्तान में भ्रम पैदा करना चाहता है, बल्कि अपने आंतरिक संकट और असफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। अफगानिस्तान जानता है कि उसका सच्चा मित्र कौन है।”
वहीं अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वाजा ने हुर्रियत रेडियो से बातचीत में स्पष्ट किया कि “भारत ने अफगानिस्तान की धरती पर किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई नहीं की है। जो भी ऐसा दावा कर रहा है, वह झूठ बोल रहा है। पाकिस्तान इस तरह की अफवाहें फैलाकर क्षेत्रीय शांति को नुकसान पहुंचाना चाहता है।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत-विरोधी फर्जी पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें भारत पर अफगानिस्तान पर हमले के आरोप लगाए गए हैं। लेकिन अफगानिस्तान की सरकार और भारत दोनों ने इन दावों का खंडन कर दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की यह रणनीति ‘फूट डालो और राज करो’ की पुरानी नीति को फिर से अपनाने जैसी है, जो अब अफगानिस्तान और भारत जैसे पड़ोसियों पर काम नहीं करने वाली।