
गुरुग्राम: 14 मई 2025 —
गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध शाखा दक्षिण ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक ऐसे मामले में हुई है जिसमें शिकायतकर्ता ने निवेश के नाम पर ठगी की शिकायत पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में 15 मार्च 2025 को दर्ज करवाई थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान:
-
हनी गर्ग
-
सहदेव
-
संदीप — तीनों निवासी गांव ततारपुर, जिला पलवल (हरियाणा)
-
राहुल तिवारी — निवासी बावा कॉलोनी, लुधियाना (पंजाब), वर्तमान में गांव ततारपुर, पलवल में रह रहा था।
गिरफ़्तारी की कार्रवाई:
इस केस की जांच प्रियांशु दीवान (HPS), सहायक पुलिस अधीक्षक, साइबर अपराध, के नेतृत्व में की गई। थाना साइबर अपराध दक्षिण की टीम ने 13 मई 2025 को चारों आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि इन आरोपियों ने ठगी की वारदात में प्रयुक्त बैंक खाता एक अन्य व्यक्ति के नाम से खुलवाकर साइबर ठगों को सौंपा था। इस काम के बदले उन्हें 18,000 रुपये की राशि दी गई थी। इसका उपयोग निवेश व मुनाफा कमाने के झूठे वादे कर लोगों को धोखा देने में किया गया।
आगे की कार्रवाई:
मामले में आगे की जांच और कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। अभियोग फिलहाल अनुसंधानाधीन है।