
गुरुग्राम: 13 मई 2025 ,
पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर की पुलिस टीम एक सूचना पाकर बांसगांव-भाँगरौला रोड़ पर स्थित एक मकान पर पहुँची जहां पर एक कमरे में एक व्यक्ति मृत अवस्था मिला, जिसके गले पर ब्लेड से कट का निशान था। घटनास्थल पर ही उपस्थित मृतक के भतीजे ने मृतक की पहचान अपने चाचा दयाशंकर (उम्र 33 वर्ष) पुत्र अमरनाथ निवासी गाँव टिकरी, प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में कराई।
▪️पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, FSL, फिंगरप्रिंट व डॉग सक्वार्ड की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया।
▪️ प्रारंभिक पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मृतक व्यक्ति एक निजी कम्पनी में नौकरी करता था और यह भाँगरौला में अपने भतीजे के साथ किराए पर रहता था। मृतक शादीशुदा है और इसके 03 बच्चे है। करीब 02 साल पहले इसकी इसकी एक बेटी को लेकर चली गई थी और इसकी 02 बेटियां इसके गाँव मे इसके माता-पिता के साथ रहती है।घटनास्थल के निरीक्षण से पाया गया है कि घटना के समय दरवाजा अन्दर से बंद था। अभी तक घटना स्थल पर कोई संदिग्ध साक्ष्य नहीं मिले है। प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का पाया गया है फिर भी पुलिस हर एंगल से घटना की जांच करेगी। इस सम्बन्ध में मृतक के परिजनों द्वारा भी पुलिस को कोई शिकायत अभी तक नही दी गई है। पुलिस टीम द्वारा मृतक का नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।