
हरियाणा में यूनिवर्सिटी VC से ₹15 लाख रिश्वत महंगी पड़ी:
वीसी के करीबी ने DGP को बताया,
इंस्पेक्टर अरेस्ट; अफीम की खेती का केस
सोनीपत 15 मई 2025 , हरियाणा के सोनीपत में एक इंस्पेक्टर को DGP शत्रुजीत कपूर के करीबी के जानकार वाइस चांसलर से 15 लाख की रिश्वत लेनी महंगी पड़ गई। इंस्पेक्टर ने रिश्वत ली तो इसकी शिकायत डीजीपी कपूर के पास पहुंच गई। उन्होंने सोनीपत पुलिस कमिश्नर से जांच करने को कहा।
जिसके बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया। जांच में रुपयों के लेन-देन की बात साबित हो गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे सस्पेंड भी किया जा चुका है।
इंस्पेक्टर ने VC पर आरोपी को छुपाने की धमकी देकर रिश्वत ली थी।
यह मामला सोनीपत में एजुकेशन सिटी में स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन (WUD) में अफीम के पौधे मिलने से जुड़ा हुआ है। इसमें पुलिस ने जिसे आरोपी बनाया था, उसकी गिरफ्तारी वाइस चांसलर के पंजाब स्थित घर से हुई थी। इसी को लेकर इंस्पेक्टर ने VC पर आरोपी को छुपाने की धमकी देकर रिश्वत ली थी।
SIT की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर तेजराम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को धमकाया। यूनिवर्सिटी की छवि खराब होने के डर से उन्होंने एक वकील के माध्यम से 15 लाख रुपए की राशि 28-29 मार्च को इंस्पेक्टर तक पहुंचाई। हालांकि बाद में 4 मई को वकील ने यह राशि यूनिवर्सिटी को वापस कर दी।