
जिले के गांव लुहारी का रहने वाला धर्मेंद्र
झज्जर, 19 मई 2025 ,
झज्जर जिले में बीती रात काे एक युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने उसे घर के पास ही घेर कर निशाना बनाया। परिजन उसे लेकर गुरुग्राम के अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। युवक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहा है, साथ में आरटीरआई के माध्यम से सरकारी विभागों से सूचना भी जुटाता रहा है। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराएगी। परिजनों के बयान के बाद ही मामले में कुछ खुलासा संभव है।
पटौदी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि उसकी जान नहीं बची।
जानकारी के अनुसार जिले के गांव लुहारी का रहने वाला धर्मेंद्र देर शाम को खाना खाने के बाद घर से पाटौदा हेलीमंडी रोड़ पर टहलने निकला था। इसी बीच घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। उसको सिर में दो गोलियां लगी। गोलियों की आवाज से ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने उसे पटौदी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि उसकी जान नहीं बची।
धर्मेंद्र को गोली मारने की सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस धर्मेंद्र पर गोली चलाने वाले अज्ञात को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा रात भर उस क्षेत्र में नाकाबंदी बढ़ाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई और वहीं सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।