
कहीं पोस्टिंग गुरुग्राम से और कहीं ना हो जाए अधिकारियों को डर सताता है।
सभी विभाग में बैठे आईएएस अधिकारी अवैध कॉलोनी की ओर से अपनी आंखें बंद किए हुए हैं
गुरुग्राम 27 मई।
गुरुग्राम में अवैध कॉलोनी पर नजर रखने के लिए पांच विभागों में आईएएस अधिकारी तैनात हुए लेकिन इन अधिकारियों की नाक के नीचे एयर फोर्स डिपो के पास काफी एकड़ में अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा है जबकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से एयर फोर्स डिपो के पास यानी 900 मीटर के दायरे में कोई भी पक्का निर्माण नहीं हो सकता मगर गुरुग्राम वह जिला है जिसमें हरियाणा सरकार ने जीएमडीए, नगर निगम, हुडा विभाग जिला उपयुक्त के अलावा मंडल आयुक्त की तैनाती की हुई है मगर यह सभी विभाग में बैठे आईएएस अधिकारी अवैध कॉलोनी की ओर से अपनी आंखें बंद किए हुए हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से सख्त हिदायत है हरियाणा सरकार एवं हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी को की अवैध कालोनियां नहीं काटी जानी चाहिए और खासकर एयरफोर्स डिपो के पास यानी 900 मीटर के दायरे में कोई भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए मगर गुरुग्राम में सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के मुख्य सचिव के सभी आदेशों की जजियां जा रही है लेकिन कोई ओर नहीं उड़ा रहा सरकार के आईएएस अधिकारी उड़ा रहे हैं अवैध निर्माणों को सहयोग कर रहे हैं जिसके चलते गुरुग्राम साइबर सिटी की रौनक फिकी की पड़ती जा रही है।
कहीं पोस्टिंग गुरुग्राम से और कहीं ना हो जाए अधिकारियों को डर सताता है।
यह भी कारण है कि कोई भी आईएएस अधिकारी इन अवैध कॉलोनी की ओर नहीं देखने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है क्योंकि अधिकारियों को डर होता है कहीं उनकी पोस्टिंग किसी ऐसे जिले में ना हो जाए जहां वहां कुछ भी ना मिल सके इसलिए सब कुछ जानते हुए भी आंखें बंद किए हुए हैं गुरुग्राम शहर साइबर सिटी के नाम से पहचाना जाता है लेकिन इन अवैध कानूनियों की मार्फत साइबर सिटी की महक कम होती जा रही है यह आलीशान बिल्डिंग के बीच में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है।
गुरुग्राम शीतला माता मंदिर के नजदीक एयरपोर्ट डिपो के पास कई यह एकड़ में बनाई जा रही अब कॉलोनी की शिकायतें जिला उपयुक्त अजय कुमार को भी की गई लेकिन जिला जिला उपायुक्त की ओर से भी अभी तक अवैध कॉलोनी माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है जिसके चलते अवैध कॉलोनी माफिया सरकार और प्रशासन पर भारी नजर पड़ता रहा है जिसका कारण सत्ताधारी पार्टी का इशारा बताया जाता है।
500 मीटर दूर हुडा विभाग का कार्यालय।
जिस जगह यह अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा है उसे मात्र 500 मीटर दूरी पर हुडा विभाग का कार्यालय है और हुडा विभाग के अधिकारियों को इस सब की जानकारी है लेकिन ने जाने क्या कारण है हुडा विभाग भी अपनी आंखें बंद किए हुए हैं।
कहां है डीपी विभाग के मुखिया आर एस भाट।
पिछले काफी वर्षों से गुरुग्राम में तैनात डीटीपी आर एस भाट गरीब रेडी खोमचा वाले को तबाह किए हुए हैं लेकिन अवैध कॉलोनी की तरफ उनकी भी हिम्मत नहीं हो पा रही आंख उठाने की उनके ऑफिस के नजदीक अवैध कालोनी काटी जा रही है लेकिन वह रेडी, खोखा खोमचा और पटरी पर सोने वाले के खिलाफ अभियान चलाए हुए उन्हें अवैध कॉलोनी दिखाई नहीं दे रही वह गरीबों के लिए बने हैं गरीबों को परेशान करने के लिए बने हैं और लगातार गरीबों पर ही डीटीपी का पीला पंजा चल रहा है अवैध कॉलोनी के लिए उनका पीला पंजा नहीं बना है शहर के बीच में अवैध कॉलोनी तेजी से विकसित हो रही है मगर उनको अवैध कॉलोनी दिखाई नहीं दे रही है। डीटीपी विभाग के आर एस बाट जो आयेदिन रेहड़ी पटरियों पर चलाते है पीला पंजा। क्या केवल गरीबो के लिए बने है आर एस बाट ?
भू माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही ?