
एसीबी गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया
चंडीगढ़ , 1 जुलाई । एसीबी गुरूग्राम द्वारा आरोपी सोनू कुमार की-मैन, रेलवे विभाग जाटुसाना रेवाड़ी को शिकायतकर्ता से 15,000/-रु बतौर रिश्वत लेते हुये रेलवे स्टेशन जाटुसाना जिला रेवाड़ी से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
शिकयतकर्ता ने एसीबी गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसकी व उसके भाई की जमीन रेवाड़ी से हिसार जाने वाले रेलवे लाईन के साथ लगती है। रेलवे के कर्मचारी देवेन्द्र जमादार व सोनू की-मैन रेलवे विभाग द्वारा उसकी जमीन में लगभग 20 फुट अन्दर तक पत्थर के पोल लगाये गये। दिनांक 30.6.2025 को वह रेलवे स्टेशन जाटुसाना, रेवाड़ी जाकर देवेन्द्र जमादार व सोनू की-मैन, रेलवे विभाग से मिला और अपनी जमीन में लगे पत्थर के पोल को हटवाने के लिए अनुरोध किया। इस पर आरोपी देवेन्द्र जमादार, रेलवे स्टेशन जाटुसाना, रेवाड़ी द्वारा उससे उसकी जमीन से पोल हटवाने की एवज में 20,000/-रूपये (बीस हजार रूप्ये) नकद बतौर रिश्वत की माँग की। इस पर उसके द्वारा बार अनुरोध करने पर आरोपी सोनू की-मैन, रेलवे विभाग द्वारा 15,000/-रूपये बतौर रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई।
उपरोक्त शिकायत पर एसीबी गुरूग्र्राम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनू कुमार की-मैन, रेलवे विभाग जाटुसाना रेवाड़ी को शिकायतकर्ता से 15,000/-रु बतौर रिश्वत लेते हुए रेलवे स्टेशन जाटुसाना जिला रेवाड़ी से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया बीएनएस थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र जमादार, रेलवे स्टेशन जाटुसाना, रेवाड़ी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।