
क्या सच में होगा जेडीयू का बीजेपी में विलय नीतिश कुमार को भड़काने की कोशिश में विपक्ष ?
Highlights
नीतिश कुमार को भड़काने की कोशिश में विपक्ष
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया चाचा के लिए
बिहार की सियासत में राजनीतिक हलचल तेज
क्या सच में होगा जेडीयू का बीजेपी में विलय
बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है जबसे विपक्ष ने नितीश कुमार और प्रधान मंत्री मोदी के पोस्टर एक साथ जेडीयू कार्यालय में देखा है जी हाँ चौकने वाली बात ये भी है की ऐसा पहले कभी नहीं हुआ ये पहली बार ऐसा देखा गया है अब इसको लोग देख के विपक्ष का दवा है की ये महज एक दिखावा है चुनाव के बाद ना नितीश कुमार को ना कुर्सी मिलेगी न सत्ता , लेकिन ये पोस्टर कहीं ना कहीं एनडीए के एकजुटता को भी दर्शा रहा है जिससे विपक्ष को दर्द हो रहा है अब विपक्ष कहना है की नीतीश कुमार को ना सिर्फ मुख्यमंत्री पद, बल्कि पार्टी पर से भी हाथ धोना पड़ेगा.इस दौरान भतीजा कहे जाने वाले तेजस्वी यादव चाचा के लिए जितना बुरा बोल सकते है बोल रहे है मानो ऐसा लगता है की अगर तेजस्वी यादव को वरदान मांगने के लिए कहा जाए तो सबसे पहले अपने चाचा की कुर्सी मांग लेंगे उन्होंने कहा की नीतीश जी तो अब अचेत अवस्था में हैं. सरकार कोई और चला रहा है. उम्र का असर साफ दिख रहा है. दिल्ली से अमित शाह सरकार चला रहे हैं. बीजेपी कह रही है कि चुनाव तक नीतीश जी पोस्टर पर रहेंगे, लेकिन उसके बाद क्या होगा- ये हमें पता है. हमें नीतीश जी के लिए पीड़ा है, लेकिन ये रास्ता उन्होंने खुद चुना है. हम कुछ नहीं कर सकते.इस दौरान नितीश कुमार विपक्ष के राडार कुछ इस तरह आए की अब जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने कहा की अब चुनाव के बाद जेडीयू का दफ्तर बीजेपी का दफ्तर बन जाएगा. नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे. जेडीयू नाम की पार्टी ही नहीं रहेगी, बीजेपी उस पर कब्जा कर लेगी.और फिर उसके बाद पता लगेगा जेडीयू ,,,,,,अब रुको भाई नितीश कुमार की खिंचाई ही थोड़ी देखना है उनको सप्पोर्ट करने वाले लोग भी है जरा इनके बारे में भी सुनिए दरअसल इन आरोप प्रत्यरोप के बिच हिंदुस्तान अवाम मोर्चा की विधायक दीपा मांझी ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया राखी और कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार है. गठबंधन में एक साथ हैं तो साथ में पोस्टर लगेगा ही. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी.इस दैरान आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा की जेडयू बिहार मे अब बस नाम मात्रा की बची है बहुत जल्दिओ इसका विलय बीजेपी में होने वाला है देखिये दो बातें है यहां एक तो बिहार की डबल इंजन सरकार को तोडने के लिए और नितीश कुमार को भड़काने में विपक्ष ने कोई कसार नहीं छोड़ा है और दूसरी बात ये है की साफ़ दिख रहा है कैसे विपक्ष दरी हुई है भारतीय जनता पार्टी के रौब से