
राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी द्वारा की गई यह कार्रवाई एक सशक्त संकेत
तहसीलदार कार्यालय कलायत में तैनात रीडर विजय चौहान रिश्वत मामले में गिरफ्तार
चंडीगढ़, 3 जुलाई 2025
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अम्बाला ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार कार्यालय कलायत, जिला कैथल में तैनात रीडर विजय चौहान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद न्यायालय कैथल में पेश कर जिला जेल भेज दिया गया।
क्या है मामला
शिकायतकर्ता ने ACB को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी पैतृक भूमि 221 कनाल 16 मरले (खेवट नं. 102, खतौनी नं. 155, मौजा सिणद, तहसील कलायत, जिला कैथल) के तकसीम (बंटवारे) का केस तहसील कलायत में लंबित है। इस केस में 15 जनवरी 2025 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई थी।
शिकायत के अनुसार, रीडर विजय चौहान जानबूझकर केस की “जिमनी” प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर रहा था, जिससे मामला अटका पड़ा था। यह भी बताया गया कि अगर जिमनी पूरी नहीं होती, तो तहसीलदार द्वारा जमीन के तकसीम का निर्णय नहीं लिया जा सकता।
5,000 रुपये रिश्वत की मांग
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रीडर विजय चौहान ने केस को आगे बढ़ाने के एवज में 5,000 रुपये नकद रिश्वत की मांग की थी। इस पूरे लेन-देन की रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता ने साक्ष्य के रूप में ACB को सौंपी।
एसीबी की कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला ने दिनांक 20 फरवरी 2025 को अभियोग संख्या 7 के तहत धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। आज (3 जुलाई) आरोपी विजय चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल, कैथल भेज दिया गया।
राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी द्वारा की गई यह कार्रवाई एक सशक्त संकेत है कि किसी भी स्तर पर रिश्वतखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से अपेक्षा की जाती है कि वे भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए निडर होकर आगे आएं।