
सगे फूफा से था महिला का अवैध संबंध, शादी के 45 दिन बाद शूटरों से करवा दी पति की हत्या
Hightlights news
महिला के सगे फूफा से थे अवैध संबंध
शादी के 45 दिन बाद पति की हत्या करवाई
पेशेवर शूटरों को दी गई थी सुपारी,चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने CDR और सीसीटीवी से किया खुलासा
एक बात बहुत सही कही गई है आज कल की पति ही मौत के हाथे चढ़ रहें है प्रेमी तो आज भी अपने प्रेमिका के गॉड में चैन की साँस ले रहे है खबर सामने आ रही है वही ये भी देखने को मिल रहा है की आज कल के बाबू सोना ठीक है खुश है अपने प्रेमिका के साथ आज कल रिश्ते मजाक बनकर रह चुके है इंसान को गाजर मूली की तरह ये लड़किया काट दे रही है ये जो घटना सामने आई है ये उसी प्रेमी पत्नी की है जिसका प्रेम किसी लड़के से नहीं बल्कि पिता सामान फूफा से बताया जा रहा है ये घटना बिहार के औरंगाबाद की है रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने सगे फूफा के साथ अवैध संबंधों के चलते शादी के महज 45 दिन बाद ही अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। इस पूरे प्रकरण ने पुलिस समेत इलाके के लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है। पुलिस के अनुसार, महिला की शादी 45 दिन पहले ही धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के बाद भी वह अपने सगे फूफा के साथ लगातार संपर्क में थी, जिससे उसके अवैध संबंध पहले से ही थे। पति इस रिश्ते में रुकावट बन रहा था, जिसके चलते महिला ने एक खौफनाक साजिश रची।महिला ने अपने फूफा के साथ मिलकर पेशेवर शूटरों को हायर किया और पति की हत्या की योजना बनाई। तय प्लान के तहत शूटरों ने पति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को सड़क हादसे या लूट जैसा दिखाने की भी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सख्ती और जांच से साजिश का पर्दाफाश हो गया।हत्या के बाद जब पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो महिला की बातचीत अपने फूफा से लगातार होना सामने आया। संदेह गहराते ही महिला से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस केस में महिला, उसका फूफा और दो सुपारी किलर – कुल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ जारी है और घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देता है, बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी सवाल खड़ा करता है। पुलिस अब इस केस को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश कर सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है।
https://newindianewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-07-04-at-10.34.20-AM.jpeg