
सोहना आईएमटी 5 जुलाई।
राजस्थान के अलवर के साथ लगते हुए हरियाणा प्रदेश के मेवात में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है सोहना आईएमटी में किसान पहले भी कई बार महा पंचायत का आयोजन कर चुके हैं लेकिन हर बार किसान सरकार को चेतावनी देते हैं और पंचायत की अगली तिथि तय कर देते हैं।
हरियाणा के किसान नेता रवि आजाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किसानों की जब तक मांग पूरी नहीं होगी जब तक किसान धरने पर बैठे रहेंगे किसान पंचायत महापंचायत करेंगे और किसानों की मांग सरकार को माननी पड़ेगी।
महापंचायत पहले की तर्ज पर सरकार को चेतावनी देकर पीछे हटेगी
किसान नेता ने जानकारी देते हुए कहा शनिवार को मेवात में किसानों की महापंचायत होने जा रही है जिसमें हरियाणा प्रदेश से ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी किसान शामिल होंगे और किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे।
वहीं दूसरी हो किसने की महापंचायत को देखते हुए मेवात पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जिस कानून व्यवस्था न बिगाड़ पायें वही हरियाणा एचएसआईडीसी के उच्च अधिकारियों ने भी पूरी व्यवस्था की हुई है उक्त विभाग की तरफ से सभी अधिकारियों को मौके पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और सोहना आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र को विकसित कर रही सभी एजेंसियों को काम करने के निर्देश दिए हुए हैं और कहा हुआ है कोई भी अधिकारी कोई भी काम कर रही है एजेंसी अपना काम ना रोक काम को सुचारू रूप से जारी रखें।
हरियाणा एचएसआईडीसी के उच्च अधिकारियों ने भी पूरी व्यवस्था की हुई है
आज की महापंचायत पर चंडीगढ़ में बैठे अधिकारी भी नजर रखेंगे पाल-पाल की जानकारी लेते रहेंगे वहीं पुलिस महानिदेशक शत्रुंजीत कपूर ने कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं अब देखना यह है की महापंचायत पहले की तर्ज पर सरकार को चेतावनी देकर पीछे हटेगी या कुछ और करेगी यह तो पंचायत में ही पता चल पाएगा।