
आईएमटी सोना में किसान अपनी मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन लगभग 16 महीने से कर रहे हैं लेकिन प्रशासन के कानों पर जो भी नहीं रंग रहा है न जाने यह मसाला कब सुलझेगा अभी तक इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है इस दौरान आपको बता दे कि किसान यूनियन के अध्यक्ष रवि आजाद लगातार उनको न्याय दिलाने की मांग प्रशासन से न से डीसी से और हर उच्च पदाधिकारी से कर रहे हैं जहां तक उनसे हो पाए हर बार वह किसानों के बीच में आते हैं हौसला अफजाई करते हैं लोगों से बात करते हैं लेकिन किसान वही के वही धूप में जल रहे हैं अपनी ही जमीन के मुहावरे के लिए रोज एक नई मौत जैसे सफर का सामना कर रहे हैं धरतीपुत्र किसान इतना बेबस क्यों है जो पूरे हिंदुस्तान को अन्य देता है आज वही किसान एक एक रोटी के लिए बहुत आज है गर्मी हो सर्दी हो ठंडी हो बारिश हो हर मौसम में डटकर अपने न्याय के लिए लड़ रहा है आईएमटी सोना में जिस तरीके से किस बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस पर अभी तक प्रशासन ने लाठी चार्ज के अलावा और कुछ नहीं किया है जो मुआवजा इनको 2010 में जो जमीन के अनुसार इनका लिया गया था और यह मांग रहे हैं तो इनको नहीं दिया जा रहा है आखिर धरतीपुत्र किसानों के साथ यह अन्याय कब तक आखिर कब तक डाटा बेगैरत की जिंदगी जीता रहेगा आज हरियाणा सरकार भी किसानों के सामने बेबस नजर आ रही है हरियाणा सरकार भी नज़रे चुराते नजर आ रही है जितने भी उच्च पदाधिकारी है वह किसानों का हाल-चाल पूछना भी जरूरी नहीं समझते हैं वह सिर्फ वहां जाते हैं ऑफिस में बैठते हैं मुद्दे पर बात करते हैं और वहीं से लौट जाते हैं किसानों तक जाना शायद उनसे आंख मिलाना उनके बस में नहीं है इस दौरान बड़ी खबर यह है कि सोना आईएमटी में किसान इस समय बैठक कर रहे हैं किसान नेता रवि आजाद के अनुसार बैठक के बाद मुंह थाने में प्रदर्शन करते हुए जाएंगे और वहां पर जाकर उनको जो जान से मारने की धमकी मिली थी उसे धमकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे