
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि हर वर्ष कि भांति श्रावण माह में आने वाली महा शिवरात्रि पर श्रद्धालु/शिवभक्त हरिद्वार से /कांवड़ लेकर भारत विभिन्न स्थानों तक पैदल यात्रा करते हुए जाते है। धार्मिक श्रद्धा के लिए की जाने वाली पैदल कांवड़ यात्रा, कावड़ियों/श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित व सुरक्षित प्रबंध करने के लिए गरुग्राम पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए है।
▪️ विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने कल दिनाँक 09.07.2025 को गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों, थाना प्रबन्धकों, पुलिस चौकी इंचार्जों सहित गुरुग्राम पुलिस की सभी पुलिस टीमों के साथ मीटिंग करके उन्हें कांवड़ यात्रा को सुगम, व्यवस्थित व सुरक्षित पूर्ण कराने के लिए उचित आदेश/निर्देश दिए गए।
▪️पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को सुगम, व्यवस्थित व सुरक्षित पूर्ण कराने के उद्देश्य से कांवड यात्रियों के लिए रस्सी डालकर अलग से रास्ता बनाया गया है। कावड़ शिविरों पर तथा कट पॉइंट्स पर स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है तथा सभी तरह के प्रबंध के सुपरविजन के लिए ड्रोन से वीडियोग्राफी करने के लिए फोटोग्राफर को तैनात किया गया है।
▪️जैसा कि सभी को ज्ञात है कि दिनाँक 11.07.2025 से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी और यह यात्रा 23.07.2025 तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान अगर कोई आपातकालीन परिस्थिति उत्पन्न होती है या किसी असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी माध्यम से इस कांवड़ यात्रा में अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है तो उसके लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों पर सादे कपड़ों में विशेष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है साथ ही एंबुलेंस तथा क्रेन का प्रबंध करके उन्हें चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए सभी प्रबन्धों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के लिए अलग से ड्यूटी लगाई गई है।
▪️कांवड़ यात्रा को मध्यनजर रखते हुए 11.07.2025 को कांवड़ यात्रियों के लिए शिविर लगाने वाले शिविर संचालको को कानून व्यवस्था को कायम रखते हुए व शान्तिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा के नियमों की पालन करने के लिए निर्देश दिए गए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी कांवड़ शिविर संचालको को निर्देश दिए गए है कि कांवड शिविर/ शिविर सड़क से उचित दूरी पर लगा हुआ होना चाहिए तथा शान्ति व कानून व्यवस्था की पालना होनी जरूरी है। कांवड़ शिविर में व भंडारे के स्थान पर CCTV कैमरे लगे हों तथा शिविर में लगे लाउड स्पीकर की अनुमति प्रशासन से प्राप्त की गई हो।
▪️कांवड शिविर में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सके। कांवड शिविर में किसी श्रद्धालु के साथ आपत्तिजनक व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। किसी कांवड़ शिविर संचालक द्वारा नियमों की अवहेलना करना पाया गया तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
▪️कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है, इस यात्रा के साथ कांवड़ यात्रियों की असीम आस्था जुड़ी हुई होती है, इसलिए गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित रूप से पूर्ण कराने में अपना सहयोग करें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव [24X7] तत्पर है।