
एनएच 48 का खेड़की टोल पंचगांव स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को मिलेगी गति
– प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न, डीसी अजय कुमार भी रहे मौजूद
– सभी संबंधित एजेंसियां अपने कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाते हुए तत्काल धरातल पर कार्य प्रारंभ करें : डी.एस. ढेसी
गुरुग्राम, 10 जुलाई।
हरियाणा सरकार के प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने खेड़की टोल प्लाजा को पंचगांव स्थानांतरित करने की दिशा में प्रगति लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)
भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल),
हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। आईएमटी मानेसर स्थित एचएसआईआईडीसी कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार भी मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए ढेसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परियोजना आमजन की सुविधा और सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को अपने कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाते हुए तत्काल धरातल पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस टोल स्थानांतरण से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, बल्कि दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
प्रधान सलाहकार ने जीएमडीए के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला भर में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों को अब पंचगांव टोल प्लाजा तक विस्तारित किया जाए और इन कैमरों की लाइव फीड जीएमडीए के कंट्रोल रूम से जोड़ी जाए, ताकि क्षेत्र की निगरानी में कोई कमी न रह जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने डीसी अजय कुमार को निर्देश दिए गए कि वे सड़क सुरक्षा से जुड़ी जिला स्तरीय मासिक बैठकों में इस प्रोजेक्ट की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। बैठक के उपरांत ढेसी ने परियोजना स्थल का निरीक्षण भी किया।
बैठक के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पंचगांव में प्रस्तावित नए टोल प्लाजा के लिए समस्त आवश्यक सिविल वर्क—जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, कार्यालय ब्लॉक, मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय आदि—एनएचएआई द्वारा ही किया जाएगा। इस हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य स्थल पर शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, आईएचएमसीएल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पंचगांव टोल प्लाजा को अत्याधुनिक मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम (एमएलएफएफ) से लैस किया जाएगा। इस प्रणाली में वाहन बिना रुके अथवा बिना गति कम किए हाईवे से गुजर सकेंगे, जिससे यात्रा में विलंब नहीं होगा और टोल संग्रहण भी सुगम बनेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है और टेंडर की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है।
बैठक में एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने भी अपनी तैयारियों की जानकारी साझा की और पंचगांव में आवश्यक भूमि तथा तकनीकी समन्वय से जुड़े मुद्दों पर सहयोग का आश्वासन दिया।