
आखिर बाप क्यों बना हैवान ?
Hightlight
एक ऐसा पिता जिसने लेली अपने ही बेटी की जान
4 राउंड गोली मारा राधिका को उसके पिता ने
आखिर किस वजह से इतने गुस्से में थे दीपक यादव
राधिका के रील्स बनाने से उनको थी प्रॉब्लम
वीडियो वायरल हुई तो बेटी को मारी गोली
हरियाणा में सरकारी कर्मचारी है दीपक यादव
एक खबर जिसने लोगों के दिलों को झकझोर के रख दिया ये सोचने पर मजबूर कर दिया की क्या एक पिता जो अपने बेटी को इतना प्यार करता है बचपन से लेके बड़े होने तक अपने पलकों पर बैठा के रखता है और रोते रोते अपने गुड़िया को किसी दूसरे आंगन में विदा करता है लेकिन आज की खबर में एक ऐसे बाप की चर्चा हो रही है जिसने समाज के ताने से खुद को बचाने के लिए अपने ही बेटी पर चार राउंड गोली चला देता है और देखते ही देखते उसकी जान चली जाती है दरअसल ये खबर दिल्ली से सटे गुरुग्राम, से आ रही है जिसमे एक बाप बना हैवान और लेली अपने ही लाड़ली की जान वजह जान आप भी शौक हो जाएंगे एब कहानी 25 साल की उस मासूम राधिका की है जिसने अपने सपनो की उड़ान अभी भरी ही थी की उसके पिता की नजर उसे लग गई सबसे पहले हम इसके पिता दीपक यादव के बारे में जान लेते है दरअसल राधिका के पिता दीपक यादव हरियाणा के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है लेकिन की ऐसा क्या कारण था जो एक बाप अपने ही बच्ची के जान का दुश्मन बन बैठा लोगों का कहना है कि वो समाज के तानों से परेशान थे 100 लोगों की 100 बातें लेकिन सच क्या है ये मसला है चलिए आपको बता देते है जैसा आपको पता है की आज कल ज़िनदगी को एक नै उड़ान देने में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम यूटुब ये सब एक अच्छा योगदान करते है और आज कल लोग आगे जा रहे है लेकिन कुछ परिवार ऐसे होते है जो इस बात को नागवारा करते हैं उनको पसंद नहीं होता है की उनके बच्चे सोशल में पर रील्स बनाए दरअसल रधिया भी इनमें से एक थी और उसके पापा यानि दीपक यादव उन परिवारों में से एक थे जिन्हे बच्चों का सोशल मीडिया पर रील्स बनाना पसंद ना था आपको बता दें की 25 साल की राधिका यादव राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थी. चोट लगी तो खेल छूटा, लेकिन खेल से नाता नहीं टूटा राधिका ने टेनिस एकेडमी शुरू की और सोशल मीडिया पर भी अपने हुनर और आत्मविश्वास से बड़ी पहचान बनानी शुरू की, लेकिन शायद यही पहचान उसके पिता को नागवार हो रही थी… उसे तनिक भी अंदाजा ना था की एक दिन उसका शौक उसकी उपलब्धि उसकी जान लेलेगी वो भी उसके ही खुद के पिता के हाथ दअरसल दीपक यादव को ये बात काफी ज्यादा चुभने लगी की उसको लोग उसके बेटी का कमाई खाने वाला और उसके पैसे पर पलने वाला बोलने लगे है ये बात वो बर्दास्त ना कर सका तो अब सवाल ये है कि क्या महज एक तने की वजह से कोई पिता अपने बेटी अपनी ही बेटी की जान ले सकता है , क्या समाज की बातें इतनी जहरीली थी की एक बाप को हैवान बना दिया जी हां ये सोचकर आश्चर्य तो होता है लेकिन ये बात सच है की दीपक ने अपने ही बेटी की उपलब्धि बर्दास्त ना क्र स्का और उसकी जान लेल ली दरसअल नार्मल दिन था लेकिन लड़की किचन में काम कर रही थी और पिता दीपक अचानक किचन में गया और अपने बेटी राधिका पर 4 राउंड फायरिंग कर उसके साइन को गोलियों से छल्ली कर दिया। इसके पीछे एक वजह और बताई जा रही है की बेटी राधिका का एक रील किसी इनामुल हक नाम के शख्स के साथ वायरल हुआ, जिसे लेकर शक जताया जा रहा है कि पिता दीपक नाराज थे. हालांकि पुलिस ने किसी लव एंगल से साफ इनकार किया है और जब इस बात को इनामुल से पूछा गया तो उसने कहा की वो एक मेहनती लड़की थी बस वो केवल एक कंटेंट कोलैबोरेशन का हिस्सा था. इनामुल ने किसी भी गलतफहमी की बात को सिरे से खारिज किया है. इस केस में सबसे अहम बिंदु यह है कि क्या सिर्फ तानों से परेशान होकर एक पिता इतना बड़ा अपराध कर सकता है? या फिर उसके भीतर कुछ और उबल रहा था, जो वक्त के साथ जहर बन चुका था? लड़की को सोशल मीडिया पर रील बनाना कभी भी पिता दीपक को पसंद न था और इस बात को लेकर कई बार इस बात को लेकर गर्म में कलेश पहले भी हो चके थे ये बात लड़की के चच्चा ने बताया पुलिस को ,,,,, क्या रील्स बनाना इतना बड़ा अपराध है की बच्ची की जान लेली पिता ने आप कमेंट करके जरूर बताइयेगा