
उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा आज कल बहुत सुर्खियां बटोर रहें है कौन है ये छांगुर बाबा किस लिए इतने चर्चा में है।आज के प्रोग्राम में हम बात करेंगे चलिए जानते है की क्या है इस जुमलेबाज बाबा की सच्चाई जिसके ऊपर इलज़ाम है की ये धर्मांतरण करने कका काम करते है अवैध तरीके से धर्मांतरण का रैकेट चलने वाले बाबा अब पुलिस के सिकंजे में आ चुके हैं अब सवाल ये है की कौन है ये बाबा दरसअल छांगुर बाबा एक विवादास्पद व्यक्ति हैं जिनका नाम हाल ही में उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे इलाकों में सुर्खियों में आया है। वे खुद को “धार्मिक गुरु” और “संविधान निर्माता” जैसी उपाधियों से जोड़ते हैं, लेकिन उनके दावों को लेकर कई तरह की आलोचनाएं और सवाल खड़े हुए हैं। चलिए आपको इनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते है। उनका असली नाम छांगुर यादव बताया जाता है। वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और खुद को बाबा या संत कहते हैं। छांगुर बाबा का दावा है कि उन्होंने “छांगुर संविधान” बनाया है, जो भारत के मौजूदा संविधान से बेहतर बताया जाता है। वह कहते हैं कि “छांगुर राज” ही भारत को सही दिशा में ले जा सकता है। वे खुद को भारत का “भावी प्रधानमंत्री” घोषित कर चुके हैं और कई बार जनसभाएं व रैलियां कर चुके हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छांगुर बाबा के भाषण, जुलूस और वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनकी वेशभूषा और बोलने का तरीका भी लोगों के बीच मजाक और ट्रोलिंग का विषय बन चुका है। 2024-25 के दौरान कुछ ऐसे मामलों में उनका नाम सामने आया है जिसमें भड़काऊ भाषण, कानून व्यवस्था बाधित करने और अवैध सभा आयोजित करने के आरोप लगे हैं। ये तो हो गई बाबा जी बेसिक जानकारी,…… अब ये जानते है की ये बाबा जी इतने वायरल क्यों हो रहें है अब सवाल है की कैसे बाबा जी का ये दुकान चल रहा है धर्मांतरण का तो वो भी आप जान लीजिये देखिये आज भी इस दुनिया में ऐसे लोग है जप पीर फकीरों में विश्वाश करते है और इनके दुकानों को चलने मे मदद करते है और धोखा खाते है अब जैसे छांगुर बाबा की बात करें तो इनके शिकार भी वही लोग है जो थोड़े असहाय है गरीब है पढ़े लिखे नहीं है इनके झांसे में लेने का तरीका है आपको बताते है दरअसल बाबा छांगुर बीमार, परेशान या आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों को चमत्कारी इलाज और समाधान देने का दावा करते थे।
जो लोग लंबे समय से बीमार होते थे या जिनका इलाज डॉक्टरों से नहीं हो पाता था, उन्हें झांसे में लिया जाता था। बाबा लोगों को कहते थे कि “प्रभु यीशु को मानो, तुम्हारी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।”ईसाई धर्म के प्रचार से संबंधित बातें करते थे और धीरे-धीरे लोगों को अपने विश्वास से जोड़ते थे। गांवों और छोटे शहरों में गुप्त तरीके से प्रार्थना सभाएं करवाई जाती थीं। इन सभाओं में नए लोग बुलाए जाते थे, और पहले से धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों की गवाही दिलवाई जाती थी। “बाइबिल”, “ईसा मसीह की तस्वीर”, “क्रॉस” आदि प्रतीकों का इस्तेमाल कर आध्यात्मिक माहौल बनाया जाता था। आर्थिक सहायता, बच्चों की पढ़ाई में मदद, बीमारी से मुक्ति, और विदेश भेजने जैसे वादे कर लोगों को फंसाया जाता था अंत में जो लोग पूरी तरह प्रभावित हो जाते थे, उनका नाम बदलवाने और धर्म परिवर्तन के कागज़ात तैयार करवाने की कोशिश की जाती थी। अब सवाल है की up पुलिस ने क्या क़ानूनी कार्यवाही की है। यूपी पुलिस ने बाबा छांगुर के खिलाफ धर्म परिवर्तन कानून के तहत मामला दर्ज किया है। उनके कई वीडियो और गवाह सामने आए हैं जिसमें धर्म परिवर्तन की बात कही जा रही है।
ATS और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी अब इस केस की जांच में जुटी हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं