
गुरुग्राम पुलिस के SI राजबीर व गुरुग्राम पुलिस की महिला उप-निरीक्षक की बेटी रुचिका द्वारा अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पदक जीतने पर पुलिस आयुक्त
गुरुग्राम पुलिस के SI राजबीर व गुरुग्राम पुलिस की महिला उप-निरीक्षक की बेटी रुचिका द्वारा अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पदक जीतने पर पुलिस आयुक्त,
गुरुग्राम: 14 जुलाई
विकास अरोड़ा , पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने गुरुग्राम पुलिस में तैनात SI राजबीर व L/SI मंजू की बेटी रुचिका सिंह को बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत के लिए गौरव का क्षण रहा, जब गुरुग्राम पुलिस के SI राजबीर ने पॉवरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता बेंच प्रेस (Bench-Press) व पुश-पुल (Push-Pull) में अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 01 रजत पदक/Silver Medal व 01 कांस्य पदक/Bronze Medal तथा LSI मंजू को बेटी बेटी रुचिका सिंह ने साईकलिंग की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 05 कांस्य पदक जीतकर गुरुग्राम पुलिस/हरियाणा पुलिस सहित हरियाणा व भारत का नाम रोशन किया।
▪️SI राजबीर ने 45+ आयुवर्ग में 93 किलोग्राम भारवर्ग की बेंच प्रेस (Bench-Press) स्पर्धा में कुल 170 किलाग्राम व पुश-पुल (Push-Pull) स्पर्धा में कुल 235 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।
▪️SI राजबीर मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल, तहसील गोहाना के रहने वाले हैं और वर्तमान में अपने परिवार सहित फरीदाबाद रहते है। ये वर्ष-2000 में हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर सिपाही नियुक्त हुए थे और वर्तमान में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के कार्यालय की सुरक्षा शाखा में बतौर इन्चार्ज तैनात है।
▪️SI राजबीर उपरोक्त मेडल सहित कुल 03 इंटरनेशनल मेडल जीत चुके है, जिनमें 01 सिल्वर व 02 ब्रोज मेडल शामिल है। इससे पहले मई-2023 साउथ अफ्रीका में आयोजित प्रतियोगिता में इन्होंने 01 ब्रोज मेडल जीता था। इसी प्रकार SI राजबीर के नाम 04 नेशनल 04 मेडल (03 सिल्वर 01 ब्रोज) व 42 राज्यस्तरीय मेडल (30 गोल्ड, 08 सिल्वर, 04 ब्रोज) जीत/हासिल कर चुके है।
▪️वही L/SI मंजू की बेटी राधिका सिंह ने अलग-अलग साईकलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 05 कांस्य पदक अपने नाम किए।
▪️L/SI मंजू वर्तमान में लोअर स्टाफ भोंडसी, गुरुग्राम में तैनात है और इनकी बेटी रुचिका सिंह का जन्म दिनाँक 02.06.2004 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ। रुचिका द्वारा खेलों में उच्च प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर रुचिका को दिनाँक 26.08.2023 को उत्तर-प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही नियुक्त किया गया। रुचिका वर्तमान में लखनऊ में तैनात है।
▪️खेलों के साथ-साथ पुलिस सेवा में भी SI राजबीर व रुचिका सिंह का योगदान सराहनीय रहा है। इनकी उपलब्धि न केवल पुलिस विभाग, बल्कि राज्य के युवाओं को भी प्रेरित करती है। SI राजबीर व सिपाही रुचिका सिंह की इच्छाशक्ति पुलिस सेवा/जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करने की अनूठी मिसाल है।