
कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी प्रसाशन हुई हाई अलर्ट
6 करोड़ कांवड़ श्रद्धालुओं में 70 लाख हुई महिलाऐं
मेरठ जोन महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षात्मक
कांवड़ यात्रा में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च
इस बार की कांवड़ यात्रा बेहद खास है क्यों की इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धलुओं की सुरक्षा चाक चौबंध करवाई है इस दौरान आपको ये भी बता दें की योगी सरकार ने इस कांवड़ यात्रा में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। 10,000 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, महिला-संबंधित हेल्प डेस्क व बूथ, रात की गश्त में महिला बल, और आधुनिक निगरानी तकनीक ये सभी तत्व मिलकर एक मजबूत महिला सुरक्षा मॉडल का निर्माण करते हैं खास तौर पर महिलाओं को बेहतरीन सुरक्षा मिली है इस बार की कांवड़ियों की संख्या पिछले साल से कहीं अधिक है 2024 में कांवड़ियों की संख्या लगभग 3 करोड़ से अधिक थी लेकिन इस बार दोगुना है इस बार कांवड़ियों की संख्या पुरे 6 करोड़ है जिनमे महिलाओं की ही संख्या सिर्फ 70 लाख बताई जा रही है इस लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रहे है। इस दौरान ये भी बता दें की खास करके मेरठ जोन को सर्वाधिक सुरक्षा वाला क्षेत्र बनाया गया है. यहां 3,200 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.ड्रोन, सीसीटीवी और इंटरनेट मीडिया की मदद से कांवड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है. साथ ही कंट्रोल रूम में महिला पुलिसकर्मी हेल्पलाइन कॉल्स को मॉनिटर कर रही हैं ताकि किसी भी महिला श्रद्धालु को तुरंत सहायता मिल सके.